डेस्क: अमेरिकी (America) राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक के बाद एक घोषणा कर रहे हैं. ताजा ऐलान भारत (India) को दो दुश्मन (Two Enemies) देशों को लेकर है. ट्रंप ने चीन (China) और कनाडा (Canada) से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद चीन से आने वाले समानों पर 10 फीसदी और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाएंगे. ताजपोशी के तुरंत बाद इस पर साइन करेंगे.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक के बाद एक ट्वीट में इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद उनका पहला काम होगा तीन देशों पर टैरिफ लगाने वाले आदेशों पर हस्ताक्षर करना. ट्रंप ने चीन और कनाडा के साथ-साथ मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैरिफ (25%) लगाने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि हजारों लोग मैक्सिको और कनाडा से अमेरिका आ रहे हैं. वे यहां अपराध और ड्रग्स को उस स्तर पर ले जा रहे हैं जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया. मैं मेक्सिको और कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएंगे.
वहीं, चीन पर आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि इस मसले पर चीन के प्रतिनिधियों से मेरी बात हुई. उन्होंने मुझसे कहा कि वे ऐसा करते हुए पकड़े गए किसी भी ड्रग डीलर को बड़ी से बड़ी सजा देंगे, लेकिन उन्होंने कभी इसका पालन नहीं किया. ट्रंप ने हमारे देश में ड्रग्स ज्यादातर मेक्सिको के माध्यम से इस स्तर पर आ रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया था.
उन्होंने कहा कि मैंने चीनी दवा फेंटेनल के बारे में कई बार बातचीत की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. हम चीन से आने वाले सामानों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ वसूलेंगे.चुनाव जीतने से पहले ट्रंप ने अमेरिका में बिजली क्षमता को दोगुना करने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि मैं 12 महीनों के भीतर ऊर्जा और बिजली की कीमत में आधी कटौती करूंगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved