इंदौर। टिकट मिलते ही कल सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) विधानसभा 5 के मंदिरों और मस्जिदों में पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना कर मत्था भी टेंका। भारी कश्मकश के बीच टिकट लेकर लौटे सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) कल दिनभर कांग्रेसियों से घिरे रहे और सभी प्रमुख नेताओं से मिलने भी पहुंचे। उन्होंने राजबाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा के दर्शन किए और उसके बाद विभिन्न समाजों के मंदिरों में पहुंचकर वहां समाजजनों से मुलाकात की। श्रमिक क्षेत्र में भी वे पहुंचे। इसके बाद वे खजराना दरगाह पहुंचे, जहां चादर पेश कर मत्था टेका। पटेल का कहना है कि अभी मेल-मुलाकात का दौर चल रहा है और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ जल्द ही लोगों से मिलने का कार्यक्रम तय करेंगे।
आज मिलेंगे पिंटू अश्विन जोशी से
भले ही अश्विन जोशी पिंटू के विरोध में थे, लेकिन पिंटू ने कल दिल्ली में कह दिया था कि वे उनके बड़े भाई और चुनावी समर में उतरने के पहले वे उनका आशीर्वाद लेने जरूर जाएंगे। पहले उन्होंने कल ही जोशी से मिलने का कार्यक्रम रखा था। पिंटू का कहना है कि मेरा तो परिवार है। बड़े पापा से आशीर्वाद लेने जाऊंगा और बड़े भाई से भी। उन्हीं के आशीर्वाद से ये सीट मैं जीतूंगा। फिलहाल समाज के वरिष्ठों और मंदिरों में मिल-जुल रहा हूं। इसके बाद कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर जनसंपर्क का कार्यक्रम तय होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved