दम तोडऩे लगा डेंगू का वायरस ,9 दिन में सिर्फ 7 नए मरीज मिले
इंदौर। नवंबर माह (November) में डेंगू बुखार (Dengue Fever) की मुख्य वजह उसका वायरस, डेंन और एडिज मच्छर का असर कमजोर होता साफ नजर आ रहा है। दीपावली की साफ-सफाई की शुरुआत से डेंगू के वायरस और मच्छरों ने दम तोडऩा शुरू कर दिया है। इस माह 9 नवंबर से कल 18 नवंबर तक शहर में सिर्फ 7 नए मरीज सामने आए है।
पिछले 9 दिनों में भगीरथपुरा, विजय नगर, प्रेम नगर, पिपल्याहाना, जानकी नगर सहित खंडवा रोड इलाके में डेंगू बुखार के 7 नए मरीज मिले है, जिसमें 4 पुरुष और 4 महिला मरीज शामिल है। इस तरह इस साल 18 नवंबर तक डेंगू मरीज की संख्या 422 हो चुकी है। इस बार 40 बच्चे भी डेंगू की चपेट में आ चुके है। पुरुष मरीजों की संख्या महिला मरीजों की संख्या से ज्यादा रही है। महिला मरीजों की संख्या जहां 145 तो वहीं पुरुष मरीजों की संख्या 277 है।
अक्टूबर में 159, इस माह सिर्फ 40
इस साल अकेले अक्टूबर माह में डेंगू बुखार के 159 मरीज मिले थे, जबकि इस माह में 18 दिनों में सिर्फ 40 मरीज ही मिले है । पिछले 9 दिनों में तो डेंगू मरीजों की संख्या 10 से भी कम है। कुल मिलाकर शहर के लिए राहत की बात है कि डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या बड़़ी तेजी से घटने लगी है। इस साल डेंगू मरीजों की संख्या जंहा 5 सितम्बर को 100, तो वहीं 27 सितम्बर तक 200, 14 अक्टूबर तक 300 और 5 नवंबर तक 400 हो चुकी थी। कल तक 422 हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved