चेन्नई। दिग्गज म्यूजिशियन कंपोजर और सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) को रविवार की सुबह चेन्नई (Chennai) के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रहमान (AR Rahman) को अचानक सीने में तेज दर्द (Chest pain) की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उनके कुछ टेस्ट किए और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया है। ऐसे में अब रहमान की वाइफ ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने के साथ ही एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सायरा ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि प्लीज कोई भी उन्हें रहमान की एक्स वाइफ ना कहें, क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है।
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने पिछले साल नवंबर में अलग होने की घोषणा की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सायरा बानो ने अब एडवोकेट वंदना शाह के माध्यम से एक बयान जारी किया है, जो उन दोनों की वकील हैं। बयान में कहा गया है, ‘मैं उनके (एआर रहमान) शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली है कि उन्हें सीने में दर्द हुआ है। उनको डिहाइड्रेशन की समस्या हुई थी। भगवान की कृपा से अब वह ठीक हैं।’
View this post on Instagram
शादी के 29 साल बाद अलग होने का लिया फैसला
बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद पिछले साल अलग होने की घोषणा की थी। वंदना ने एक पोस्ट शेयर कर अलग होने की बात की थी। उस पोस्ट में लिखा था, ‘शादी के कई सालों के बाद, सायरा और उनके पति, एआर रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में तनाव के बाद आया है।’ इस जोड़े ने 1995 में शादी की और तीन बच्चों – खतीजा, रहीमा और अमीन के माता-पिता हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved