नई दिल्ली। इजरायल की सेना (israeli army) गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर लगातार बमबाजी कर रही है। अब तो इजरायली सेना गाजा पट्टी में प्रवेश कर चुकी है और जमीनी रास्ते से हमले (ground attack) कर रही है। इस बीच ईरान (iran) ने भी इजरायल को खुली धमकी दे दी है। ईरान ने कहा कि उसका हाथ भी ट्रिगर पर है। ईरान की यह छटपटाहट बता रही है कि अमेरिका फिलिस्तीन के पक्ष में जा चुका है। अमेरिका का यूटर्न (America’s U-turn) कई देशों के गले नहीं उतर रहा है। विशेष तौर से जी-7 और यूरोपीय देशों के। क्योंकि वे असमंजस में हैं कि वे अब किसका समर्थन करें। बता दें कि कई देश इस जंग में फिलिस्तीन के पक्ष में नहीं थे क्योंकि अमेरिका फिलिस्तीन के पक्ष में नहीं था। अब जब अमेरिका आज खुलकर फिलिस्तीन के पक्ष में आ चुका है तो अब मध्य पूर्व में भी कई देश धीरे-धीरे इजरायल के खिलाफ हो सकते हैं।
ईरान ने इजरायल से कहा कि वह फिलिस्तीनियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई समाप्त करें। ईरानी विदेश मंत्री होसैन ने कहा क अगर इजरायल की आक्रामकता नहीं रुकी तो क्षेत्र की सभी ताकतों के हाथ ट्रिगर पर हैं। होसैन ने कहा कि कोई भी देश स्थिति पर नियंत्रण और संघर्षों के विस्तार की गारंटी नहीं दे सकता। जो लोग युद्ध और संकट के दायरे को बढ़ने से रोकने में विश्वास रखते हैं उन्हें गाजा में जारी बर्बर हमलों को तुरंत रोकने की आवश्यकता है।
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अब तक सबसे भीषण हमला करते हुए 5 हजार से अधिक राॅकेट दागे थे। वहीं सैकड़ों आतंकियों ने घुसपैठ कर आम लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस जंग में अब दोनों ओर से करीब 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब तो इजरायली सेना जमीनी रास्ते गाजा में प्रवेश कर चुकी है और बिजली, पानी व भोजन की सप्लाई बंद कर चुकी है। इजरायल ने गाजा के लोगों से कहा कि वे दक्षिणी इलाके में चले जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved