जबलपुर। आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के 56 वें दीक्षा दिवस के प्रसंग पर आयोजित तीन दिवसीय आयोजन की श्रंखला में द्वितीय दिवस आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन हुआ। जिसमें इन्द्र बनने का अवसर आशीष जैन लालू एवं प्रमुख इन्द्र राजकुमार मम्मा, एडवोकेट अभिषेक जैन, डॉक्टर पी सी जैन एवं राजेश जैन को प्राप्त हुआ । इस अवसर पर विधानाचार्य अमित एवं साधना भाभी के भक्ति पूर्ण भजन के मध्य कार्यक्रम आयोजन हुआ । आर्यिका आदर्श मति माताजी ने प्रवचन में कहा कि आचार्य श्री ऐसे संत हैं जिनसे दुनिया प्रभावित है लेकिन आचार्यश्री किसी से प्रभावित नहीं होते। आचार्य छत्तीसी विधान के मंत्रों का वाचन आर्यिका श्री के श्रीमुख से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर तिलवारा घाट में साधनारत क्षुल्लक संघ का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के तृतीय दिवस प्रात: 7 बजे कमानिया गेट के परिसर में 56 वा मुनि दिवस का आयोजन होगा । दिनांक 23 जून को प्रात: 7 महा पूजन एवं आर्यिका श्री के प्रवचन होंगे। धार्मिक भक्ति भाव से ओतप्रोत इस धार्मिक आयोजन को दिगंबर जैन पंचायत, तथा जैन नवयुवक सभा दिगंबर जैन संरक्षण सभा, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन स्वर्ण मंदिर ट्रस्ट कमेटी लार्डगंज, अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद एवं सकल जैन समाज जबलपुर के प्रयासों से हो रहा है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved