मुंबई। टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स ‘ के 8वें सीजन के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में आर्यनंदा बाबू ने सभी कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए इस सीजन का ताज अपने नाम किया। इस एपिसोड में जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर और गोविंदा जैसे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की उपस्थिति ने शो में चार चांद लगा दिए। इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कंटेस्टेंट से लेकर वहां उपस्थित खास महमानों की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
वहीं, इस सीजन की विजेता बनीं आर्यनंदा बाबू को एक विनर ट्रॉफी के साथ-साथ 5 लाख रुपये का चेक भी दिया गया। वहीं इस सीजन की फर्स्ट रनरअप रणिता बनर्जी और सेकंड रनरअप गुरकीरत सिंह रहे। बता दें, पूरे सीजन में आर्यनंदा बाबू, रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह के बीच जबरदस्त का टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिरकार विजेता ट्रॉफी आर्यनंदा ने ही अपने नाम की।
#UnstoppableAryananda Babu is the winner of #SRGMPLilChamps !!! Congratulations!#SRGMPBlockbusterFinale #ZeeTV!!#AlkaYagnik @TeamHimesh @javedali4u pic.twitter.com/YkR80h6WoD
— ZeeTV (@ZeeTV) October 11, 2020
The first Runner – up is #GeetonKiRaniRanita!!
Congratulations!Tune into #SRGMPBlockbusterFinale of #SRGMPLilChamps now on #ZeeTV#AlkaYagnik @TeamHimesh @javedali4u pic.twitter.com/hidg6cGSMh
— ZeeTV (@ZeeTV) October 11, 2020
In the third place – #PunjabDiShaanGurkirat!!!! Congratulations!
Tune into #SRGMPBlockbusterFinale of #SRGMPLilChamps now on #ZeeTV#AlkaYagnik @TeamHimesh @javedali4u pic.twitter.com/xWE2eDhJoI
— ZeeTV (@ZeeTV) October 11, 2020
ग्रैंड फिनाले राउंड में आर्यनंदा बाबू ने ‘बड़ा दुख दीना ओ राम जी’ गाकर सभी जजों सहित जैकी श्रॉफ का भी दिल जीत लिया था। बता दें, इस सीजन के विजेताओं के नाम भी पब्लिक वोटिंग के आधार पर किया गया। इस पूरे सीजन में जज के रूप में जज अलका याग्निक, हिमेश रेशमिया और जावेद अली नजर आए। वहीं, अपनी जीत के बाद आर्यनंदा ने कहा कि उनका सपना सच हो गया है। ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ का यह सफर उनके लिए सीखने का एक बढ़िया अनुभव रहा। साथ ही उन्होंने सभी मेंटर्स और जजों के प्रति आभार भी जताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved