मुंबई। बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान (Ijaz khan) हमेशा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। साल 2021 में एजाज ड्रग्स केस (drugs case) में गिरफ्तार हुए थे। वह मुंबई के आर्थर जेल (Arthur Prison) में बंद थे और उसी दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए थे। वहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे। अब एजाज ने बताया कि जेल में उन्होंने कैसे राज कुंद्रा और आर्यन खान की मदद की थी।
राज की कैसे करती थी मदद
एक इंटरव्यू में एजाज ने कहा, ‘राज कुंद्रा मुझे रोज मैसेज करते थे। वह काफी स्ट्रिक्ट निगरानी में थे। मैं 7 महीने से जेल में था जब राज आए थे। उन्होंने मेरी मदद नहीं की, लेकिन मैंने बहुत की थी। चाहे बिस्किट हो, बिस्लेरी बॉटल या फिर सिग्रेट। यह काफी बड़ी बात होती थी जेल में मिलना। वह मुझसे पानी मांगते, ब्रेड भी। नॉर्मल पानी तो मिलता था, लेकिन बिस्लेरी नहीं।’
एजाज ने आगे कहा, ‘उन्होंने मेरे साथ जो 2 महीने बिताए, वह कुछ ऐसा है जिसे उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ भी शेयर नहीं किया होगा। वो कोरोना का समय था और काफी दुख था। वह काफी रोते रहते थे। मैं सबके विरोध में रहा उन्हें जेल से बचाने के लिए। लेकिन इसके बावदूज वह मुझे भूल गए। अपनी पार्टीज में नहीं बुलाया।’
आर्यन को भी दिया था सिग्रेट और पानी
एजाज ने आगे आर्यन खान के किस्से के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जेल में 3500 क्रिमिनल्स थे और स्टार किड वहां सुरक्षित नहीं थे। मैंने आर्यन की भी मदद की उन्हें पानी और सिग्रेट भिजवाकर। इतना ही आप जेल में किसी के लिए कर सकते हैं। मैंने उन्हें गुंडा और माफिया से भी बचाया। वह काफी डेंजर में थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved