img-fluid

आर्यन खान का लग्जरी क्लोदिंग ब्रैंड हुआ लाइव, कीमत देख लोगों के उड़े होश

May 01, 2023

मुंबई (Mumbai)। आर्यन खान के लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X का प्रचार करने में शाहरुख खान और गौरी खान (Shahrukh Khan and Gauri Khan) कोई कसर नहीं छोड़ रहे। शाहरुख ने ब्रांड के लिए एक वीडियो शूट किया। फोटोशूट की तस्वीर में शाहरुख और आर्यन साथ दिखे। दोनों ने एक जैसा स्वेटशर्ट पहना हुआ है। दूसरी तरफ गौरी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीरें शेयर (share photos) कर गर्व करने वाला पल बताया। रविवार को क्लोदिंग ब्रांड (clothing brand) को वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया लेकिन कीमतें जानकर लोग हैरान रह गए और इसे बिना वजह बहुत महंगा बताया। आर्यन खान के सोशल मीडिया पेज (social media pages) पर कई यूजर्स ने कीमतों को लेकर मजेदार कमेंट्स किए।


कीमत देखकर क्या बोले लोग
आर्यन ने शाहरुख के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि वेबसाइट लाइव हो गई है। जिसके बाद बहुत से लोगों ने इसे चेक किया और कमेंट सेक्शन में कीमतों को लेकर लिखने लगे। एक यूजर ने कहा, ‘किडनी बेचनी पड़ेगी एक टी-शर्ट लेने के लिए।’ एक ने लिखा, ‘ऐसी कीमतों के साथ आओ जिससे ज्यादातर लोग खरीद सकें।’ एक यूजर कहते हैं, ‘कलेक्शन अच्छा है लेकिन बहुत महंगा है।’ एक ने कमेंट किया, ‘भाई मुझे लगता है तुम्हारा ब्रांड नहीं चल पाएगा… क्योंकि 33 हजार में एक टी-शर्ट इंडिया में कौन खरीदेगा। 6 हजार तक रख लेते तब भी ठीक था।’ एक ने कहा, ‘2 लाख रुपये एक लेदर जैकेट के?’

इतनी है कीमत
मशहूर फैशन पेज डाइट सब्या ने क्लोदिंग ब्रांड की कीमतों की ओर ध्यान दिलाया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर अलग-अलग स्क्रीनशॉट शेयर किए। एक प्रिटेंड टी-शर्ट की कीमत 24 हजार रुपये है। एक ब्लैक हुडी की कीमत 45,500 रुपये है और एक जैकेट 2 लाख का है। इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘ये क्या चल रहा है? कौन है जिसने कीमत तय की।’

शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव
आर्यन (Aryan) ने हाल ही में हार्पर बाजार मैगजीन से बात करते हुए शाहरुख के बारे में कहा, ‘मेरे पिता के साथ काम करना कभी भी चुनौती भरा नहीं है क्योंकि उनका अनुभव और मेहनत उन सभी के लिए काम आसान कर देता है। वह पूरे क्रू को ईजी महसूस कराने की कोशिश करते हैं और सभी के प्रति सम्मान जताते हैं। जब वह सेट पर होते हैं तो मैं हमेशा ज्यादा ध्यान देता हूं इसलिए मैं कुछ भी सीखने से नहीं चूकता।’

Share:

सुप्रीम कोर्ट में देशद्रोह कानून के खिलाफ याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई

Mon May 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देशद्रोह कानून (sedition law) पर रोक लगाने के करीबन एक साल बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) औपनिवेशिक युग (colonial era) के इस दंडात्मक कानून की वैधता (legality of penal law) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को होने वाली सुनवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved