• img-fluid

    आज रात जेल में ही रहेंगे Aryan Khan! जेल अधिकारी ने कहा- टाइम से नहीं मिल सकी रिलीज ऑर्डर की कॉपी

  • October 29, 2021

    मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) से बेल मिलने के बाद आर्यन खान आज भी जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे. जेल के अधिकारी के मुताबिक रिलीज ऑर्डर की कॉपी समय पर ऑर्थर रेड जेल (Arthur Road Jail) नहीं पहुंच सकी. इसीलिए उन्हें अब कल ही रिहा किया जा सकेगा.

    जेल के कुछ अधिकारियों का कहना है कि आर्यन खान को आज की जगह कल रिहा किया जाएगा. जेल अधिकारियों के मुताबिक अगर सभी जमानत के कागजात शाम 5.35 बजे तक ऑर्थर रोड में जेल में जमा कर दिए जाते तो शाम 7 बजे तक उनकी रिहाई हो सकती थी. लेकिन रिलीज ऑर्डर की कॉपी समय रहते जेल में नहीं पहुंच सकी.


    ऑर्थर रोड जेल अधिकारियों के मुताबिक आज आर्यन (Aryan Khan Bail)की रिहाई संभव नहीं है. उन्हें कल सुबह तक ही जेल से रिहा किया जा सकेगा. बता दें कि क्रूज ड्रग्स मामले में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से गुरुवार को जमानत दी गई थी. लेकिन कानूनू प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें जेल में ही रखा गया था.

    कयास लगाए जा रहे थे कि आर्यन को आज घर भेजा जा सकता है. लेकिन रिलीज ऑर्डर की कॉपी समय पर जेल नहीं पहुंचने की वजह से उनकी रिहाई आज भी संभव नहीं हो सकी. जेल अधिकारियों का कहना है कि अब कल सुबह ही आर्यन खान अरने घर जा सकेंगे.

    Share:

    इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्‍च हुआ JioPhone Next फोन, महज 1,999 EMI पर मिल रहा, देखें खूबियां

    Fri Oct 29 , 2021
    नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन JioPhone Next का इंतजार खत्म हो गया है। JioPhone Next को Jio और Google ने डिजाइन किया है। JioPhone Next दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा। JioPhone Next की कीमत 87 डॉलर (6,499 रुपये) है। हालांकि JioPhone Next को एंट्री लेवल प्राइस 1,999 रुपये पर खरीदा जा सकेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved