img-fluid

Aryan Khan को एनसीबी की एसआईटी ने किया तलब, बुखार के चलते नहीं हुए पेश

November 08, 2021

मुंबई। एनसीबी (NCB) की एसआईटी टीम (SIT Team) ने रविवार को आर्यन खान(Aryan Khan) को तलब किया. हालांकि आर्यन खान(Aryan Khan) हल्के बुखार के चलते एसआईटी(SIT) के सामने पेश नहीं हो सके. एनसीबी(NCB) ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि आर्यन खान(Aryan Khan) के अलावा एनसीबी अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और नवाब मलिक (Nawab Malik) के दामाद समीर खान को भी एनसीबी की एसआईटी तलब कर सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि एसआईटी (SIT) इन लोगों को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर से बुला सकती है. एनसीबी (NCB) की एसआईटी ने हाल ही में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से क्रूज ड्रग्स मामले समेत कुल छह मामलों को अपने हाथ में ले लिया था. एसआईटी अब इन मामलों की जांच में जुट गई है.



क्रूज ड्रग्स पार्टी में मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट के साथ आरोपी हैं. दोनों को 3 अक्टूबर को मुंबई के तट पर एक क्रूज पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. समीर वानखेड़े इस क्रूज ड्रग्स मामले और समीर खान के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच कर रहे थे. लेकिन क्रूज मामले में एक गवाह ने जांच में शामिल लोगों द्वारा जबरन वसूली का आरोप लगाया गया जिसके बाद वानखेड़े को इस केस से अलग कर दिया गया. अब एनसीबी की विभागीय टीम उनके आरोपों की भी जांच में जुटी हुई है. ऐसे छह मामले जिनकी जांच समीर वानखेड़े कर रहे थे शुक्रवार को वे सभी एजेंसी की केंद्रीय टीम को ट्रांसफर कर दिए गए.
सूत्रों ने बताया कि इन छह मामलों में कथित आरोपियों को एनसीबी की एसआईटी टीम की तरफ से यह कहते हुए तलब किया जा रहा है कि नई जांच टीम आने के बाद यह नियमित प्रक्रिया है. सूत्रों का कहना है कि एसआईटी क्रूज ड्रग्स मामले में अभी तक सामने आए साक्ष्यों और तथ्यों को भी वैरीफाय करेगी.
केसेस ट्रासंफर होने के बाद शनिवार को एनसीबी की केंद्रीय टीम मुंबई पहुंच थी. टीम ने दक्षिण मुंबई में स्थित एनसीबी के जोनल कार्यालय का दौरा भी किया. यहां पहुंचे एसआईटी का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह, ने कहा हमने कुछ मामलों को अपने कब्जे में ले लिया है और हम इसकी जांच शुरू करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या मामलों की फिर से जांच की जाएगी, उन्होंने कहा था, “पहले मैं मामले के रिकॉर्ड और जांच में अब तक की प्रगति को देखता हूं, फिर हम फैसला करेंगे.”

Share:

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर Puneeth Rajkumar के डॉक्टर को मिली पुलिस सुरक्षा

Mon Nov 8 , 2021
बैंगलुरु। साउथ सिनेमा (South Cinema) के दिग्गज एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का निधन (Puneeth Rajkumar Death) 29 अक्टूबर को बैंगलुरु में हुआ था. उन्होंने महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन हार्ट अटैक (heart attack) के चलते हुआ था. ऐसे में अब उनके निधन से फैंस उनके फैमिली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved