• img-fluid

    आर्यन खान ने अनन्या पांडे को किया था ब्लैकमेल, कहा था कर दूंगा प्राइवेट वीडियो…

  • October 14, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) उन स्टार किड्स में से हैं, जो आज इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। अपने अब तक के करियर में अनन्या (Ananya Pandey) कई बेहतरीन फिल्में दे चुकी हैं। हाल ही में अनन्या की थ्रिलर सीरीज ‘CTRL’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में अनन्या की जबरदस्त एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। हाल ही में ‘CTRL’ के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान ने उन्हें धमकी दी थी।



    आर्यन ने अनन्या को दी प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी
    अनन्या पांडे का एक वीडियो नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। इस वीडियो में अनन्या और CTRL के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी, कॉमेडियन तन्मय भट्ट के साथ फिल्म के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बातचीत के दौरान, अनन्या ने खुलासा किया, “मैं पहले अपने व्लॉग बनाती थी। अपने इस व्लॉग में मैं दिनभर में क्या करती हूं और क्या खाती हूं, इसे रिकॉर्ड रखती थी, लेकिन इसे कहीं पोस्ट नहीं करती थी। मेरे पास यह है। फोटोबूथ अभी-अभी एप्पल पर आया था और मैं सुहाना और शनाया ऐसा ही चीजें रिकॉर्ड करते थे। तब एक बार आर्यन हमें धमकी देता था कि अगर हम उसके लिए काम नहीं करेंगे तो वह उन प्राइवेट व्लॉग और सभी वीडियो को लीक कर देगा।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by TRESemmé India (@tresemmeindia)


    यह सब बचपन का मज़ाक था
    बता दें कि संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अनन्या पांडे बचपन की दोस्त हैं। वहीं, आर्यन खान, सुहाना के बड़े भाई हैं। इन तीनों को अक्सर एक साथ मस्ती करते देखा जाता है। इनकी बॉन्डिंग काफी कमाल है। अनन्या ने अपनी बातचीत में ये भी बताया कि आर्यन की बात बस बचपन का एक मजाक था और कुछ नहीं। हालांकि, अनन्या ने इस बात को इसलिए बताया कि ऑनलाइन सेफ्टी होना जरूरी है। इस पर तन्मय ने चुटकी लेते हुए कहा, “किसी को आर्यन से बात करनी चाहिए।”

    Share:

    जिसके दम पर ईरान ले रहा लोहा, उसे आतंकी संगठन घोषित करने की मांग

    Mon Oct 14 , 2024
    डेस्क: इजराइल और ईरान के बीच जारी तनाव में पश्चिमी देश अलग-अलग तरीकों से इजराइल को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. जहां अमेरिका ईरान पर प्रतिबंधों का दायरा बढ़ा रहा है, वहीं स्वीडन के प्रधानमंत्री ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) को एक आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग कर दी है. स्वीडिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved