• img-fluid

    Aryan Drug case : समीर वानखेड़े ने छोड़े 3 लोग नवाब मलिक का आरोप

  • October 09, 2021

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (cabinet minister nawab malik) ने शनिवार को फिर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference)  में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau)  के अधिकारी समीर वानखेड़े पर निशाना साधा। नवाब मलिक ने तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि उस दिन जब क्रूज रेव पार्टी में एनसीबी ने रेड की थी। तब आठ या दस लोग नहीं बल्कि ग्यारह लोगों को डिटेन किया गया था। बाद में तीन लोगों को छोड़ दिया गया था।

    नवाब मलिक ने उन तीनों लोगों के नाम भी मीडिया के साथ साझा किए हैं। यह नाम हैं ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गावा और आमिर फर्नीचर वाला। नवाब मलिक ने ऋषभ सचदेवा को छोड़े जाने वाला वीडियो भी मीडिया को दिखाया। उन्होंने वीडियो में दिखाया कि पहले तीनों को एनसीबी दफ्तर में अंदर लाया गया और कुछ देर बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।


    बीजेपी नेताओं ने बनाया दबाव
    नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं के साथ केंद्रीय बीजेपी नेताओं ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे पर दबाव बनाया था। और इसी दबाव की वजह से इन तीन लोगों को समीर वानखेडे ने एनसीबी से जाने दिया।

    समीर वानखेड़े की जांच हो
    नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि समीर वानखेडे ने बीजेपी नेताओं के इशारों पर इन तीन लोगों को छोड़ा। जबकि आर्यन खान इन्हीं लोगों के बुलावे पर वहां गए थे। नवाब मलिक ने मांग की है कि समीर वानखेडे के कॉल डिटेल्स की जांच की जानी चाहिए।

    कौन है ऋषभ सचदेवा
    नवाब मलिक नवाब मलिक ने बताया कि ऋषि सचदेवा बीजेपी के युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज के साले हैं। वे राष्ट्रपति से भी सम्मान हासिल कर चुके हैं। मलिक ने ऋषभ सचदेवा और मोहित कंबोज की एक साथ खींची हुई तस्वीरें भी दिखाईं। उन्होंने बताया कि जब ऋषि सचदेवा को छोड़ा गया तब उसके साथ उनके पिता और चाचा भी थे। प्रतीक गावा और आमिर फर्नीचरवाला इनका नाम सुनवाई के समय अदालत में भी लिया गया था। इन्हीं के बुलाने पर आर्यन खान जहाज पर गए थे।

    फर्जी रेड का आरोप
    नवाब मलिक ने सवाल उठाया कि 1300 यात्रियों वाले जहाज में एनसीबी ने रेड की। जिसमें से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया और बाद में 3 लोगों को छोड़ दिया गया। आखिर एनसीबी ने किसके दबाव में आकर इन तीन लोगों को छोड़ा। एनसीबी को बताना होगा कि क्या इन लोगों को छोड़ने के पहले जांच पूरी हो गई थी? नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज पर छापेमारी का काम पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने कहा कि साजिशन एक सेलिब्रिटी को जहाज पर बुलाया गया और फिर उन्हें फंसा दिया गया।

    इस रेड में पकड़े गए आरोपी निर्दोष हैं या नहीं यह तो अदालत तय करेगी। लेकिन एनसीबी यह बताए कि इन तीन लोगों को क्यों छोड़ा गया? नवाब मलिक ने मुंबई पुलिस से भी मांग की कि इन तीनों और समीर वानखेड़े के कॉल रिकॉर्ड निकाले जाएं।

    Share:

    स्मार्ट मीटर भी कर रहे गलतियाँ.. आज से दो दिन सुधार

    Sat Oct 9 , 2021
    जहाँ नए मीटर लगाए गए वहाँ भी आ रहे एवरेज बिल-खपत से ज्यादा यूनिट के बिल भेजे उज्जैन। बिजली विभाग ने दावा किया था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को पुराने मीटरों की तरह एवरेज बिल से भी छुटकारा मिल जाएगा। हाल ही में कई लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने के बावजूद एवरेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved