• img-fluid

    अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता ने किया बड़ा खुलासा

  • July 06, 2024

    नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी कर बड़ा खुलासा किया है। इस वीडियो में सुनीता ने कहा, ‘क्या आपको पता है कि केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया है? केजरीवाल को एनडीए के एक एमपी के बयान पर गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम है मगुंटा श्रीनिवासन रेड्डी। एमएसआर आंध्र प्रदेश से एनडीए के एक सांसद हैं। एमएसआर ने ऐसा क्या बयान दिया, जिससे सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया?’

    सुनीता ने कहा, ’17 सितंबर 2022 को एमएसआर के ठिकानों पर ईडी की रेड हुई। उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी केजरीवाल से मिले हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वो 16 मार्च 2021 को केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में उनके ऑफिस में मिले हैं।’

    सुनीता ने कहा, ‘एमएसआर ने कहा कि वो दिल्ली में एक फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट खोलना चाहते थे। इसके लिए दिल्ली के सीएम से जमीन के बारे में बात करने गए थे। केजरीवाल ने कहा कि लैंड एलजी के पास है। एप्लीकेशन दे दो, हम देखते हैं और ये कहकर वह चले गए। लेकिन ईडी को एमएसआर का जवाब पसंद नहीं आया। ईडी ने कुछ दिन बाद एमएसआर के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार कर लिया और फिर से एमएसआर के और बयान लिए गए। लेकिन वो अपना बयान दोहराते रहे, जो सच था। ऐसे में उनके बेटे की बेल खारिज होती रही।’


    सुनीता ने बताया, ‘इस दौरान सदमे की वजह से राघव की पत्नी और एमएसआर की बहू ने सुसाइड करने की कोशिश की और उनकी बूढ़ी मां और बीमार हो गई, बेटे की हालत देखकर बाप भी टूट गया। 17 जुलाई 2023 को पिता एमएसआर ने ईडी में अपना बयान बदल दिया। उन्होंने कहा कि 16 मार्च 2021 को वे केजरीवाल से मिलने गए थे। 4 से 5 मिनट बात हुई। वहां 10-12 लोग बैठे थे। वहीं कमरे में घुसते ही केजरीवाल ने मुझसे कहा कि दिल्ली में आप शराब का काम शुरू करो। बदले में AAP को 100 करोड़ रुपए दे दीजिए। केजरीवाल से ये मेरी पहली और आखिरी मुलाकात थी। इस बयान के बाद अगले ही दिन एमएसआर के बेटे राघव को ईडी ने बेल दिलवा दी। जाहिर है एमएसआर का ये बयान झूठा है।’

    सुनीता ने कहा, ‘वे खुद कह रहे हैं कि ये उनकी और केजरीवाल जी की पहली और आखिरी मुलाकात थी। अगर किसी को पैसे मांगने ही थे तो क्या वो 10-12 लोगों के सामने पहली ही मुलाकात में मांग लेगा? जाहिर है एमएसआर के बेटे और परिवार को 5 महीने बुरी तरह प्रताड़ित किया गया।’ इसीलिए एमएसआर ने अपने बेटे को बचाने के लिए झूठा बयान दिया। और इस बयान को देने के 2 दिन बाद ही एमएसआर के बेटे को बेल मिल जाती है। कोर्ट ने भी केजरीवाल को बेल देते हुए ये माना कि ईडी ने बेल का लॉलीपॉप देकर बयान लिया, बिना किसी सबूत के।’

    सुनीता ने कहा, ‘आपके बेटे केजरीवाल को एक गहरे राजनीतिक षड़यंत्र का शिकार बनाया गया है। वो एक सामान्य, पढ़े लिखे, ईमानदार और कट्टर देशभक्त व्यक्ति हैं। अगर आज आप उनके साथ खड़े नहीं हुए, तो इस देश में पढ़े लिखे ईमानदार लोग कभी राजनीति में नहीं आएंगे। क्या मोदी जी केजरीवाल के साथ ठीक कर रहे हैं?’

    Share:

    तराना कालेज में न्यायाधीश व प्राचार्य ने किया पौधारोपण

    Sat Jul 6 , 2024
    तराना। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सिविल न्यायालय तराना के सहयोग से परिसर में पौधारोपण किया गया। एडीजे राकेश सिंह, अपर सत्र न्यायाधीश आयुष अरोरा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमाना मेहन्दले ने रासेयो स्वयं सेवकों के साथ परिसर में पौधारोपण किया। जज राकेशसिंह एवं आयुष अरोरा ने विद्यार्थियों से पर्यावरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved