img-fluid

SP-APP की प्रेस कांफ्रेंस में स्वाती मालीवाल के सवाल पर चुप रहे अरविंद केजरीवाल

May 16, 2024

लखनऊ. यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में गुरुवार सुबह सपा-AAP की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बातचीत की और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में इंडिया ब्लॉक (India Block) के जीतने का दावा किया. हालांकि, जब राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) से बदलसूकी किए जाने पर सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने यह कहकर टाल दिया कि इससे भी बड़े मामले हैं. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह चुप्पी साधे रहे. उन्होंने कुछ नहीं बोला.


इस बीच, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने माइक संभाला और बीजेपी पर ही उलटे सवाल खड़े कर दिए. संजय सिंह ने मणिपुर से लेकर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के मामले में बीजेपी से जवाब देने के लिए कहा है.

संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना पक्ष रख दिया है. देश के जितने भी मुद्दे हमने उठाए हैं, उस पर पीएम और बीजेपी को जवाब देना चाहिए. संजय ने कहा, स्वाती मालीवाल के मसले पर बीजेपी को जवाब देना चाहिए. जब स्वाती पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर गई थीं तो उनके साथ बदसलूकी की गई है. बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए. स्वाती मालीवाल के मसले पर संजय सिंह ने कहा, इस मामले में राजनीतिक खेल ना खेला जाए. बीजेपी को मणिपुर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.

Share:

लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला के खिलाफ उतरा जेल में बंद इंजीनियर

Thu May 16 , 2024
कश्मीर (Kashmir)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अगले चरण का मतदान आगामी 20 मई को होना है। इस दिन कांग्रेस नेता राहुल (Rahul Gandhi, Smriti Irani, Rajnath Singh) गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गम चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिग्गजों में एक बड़ा नाम जम्मू कश्मीर के पूर्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved