नई दिल्ली: शराब घोटाले मामले (liquor scam cases) पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे की पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार रात 8:40 मिनटर पर सीबीआई हेडक्वार्टर (CBI Headquarters) से बाहर निकले. अरविंद केजरीवाल को लेने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हुए थे. सुबह सवा 11 बजे से शराब घोटाले मामले पर सीबीआई अरविंद केजरीवाल से लगातार पूछताछ कर रही थी.
इससे पहले केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए खुद को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई थी. केजरीवाल द्वारा यह वीडियो रविवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर जारी किया गया था. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया था हो सकता है कि बीजेपी ने सीबाआई को गिरफ्तार करने का आदेश दिया हो. केजरीवाल से सीबीआई की हुई पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रविवार को जंमकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने कई पार्टी नेताओं को हिरासत में भी लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved