img-fluid

दिल्ली से दूर 10 दिन की साधना Arvind Kejriwal

August 30, 2021

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) अगले 10 दिन जयपुर में गलता रोड पर विपश्यना साधना केंद्र (Vipassana Meditation Center) में रहेंगे। वह यहां स्वास्थ्य लाभ लेने गए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर गए और वहां एयरपोर्ट से सीधे विपश्यना केंद्र पहुंचे। जयपुर में केजरीवाल आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग नहीं करेंगे। साथ ही किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं लेंगे। वे यहां विपश्यना साधना के अलग-अलग सेशन अटेंड करेंगे।

इस केंद्र में रहने वालों के लिए मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल पर रोक है। पहले केजरीवाल के तीन दिन विपश्यना केंद्र में रहने की सूचना आई थी, फिर बाद में बताया गया कि वे 10 दिन तक वहीं ठहरेंगे। विपश्यना साधना केंद्र राजस्थान के पुराने साधना केन्द्रों में शामिल है।


यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल मेडिटेशन के लिए गए हैं। पूर्व में भी कई बार केजरीवाल विपश्यना ध्यान के लिए जा चुके हैं। महाराष्ट्र के इगतपुर, हिमाचल प्रदेश के धर्मकोट सहित कई विपश्यना शिविरों में पहले भी केजरीवाल 10 दिवसीय विपश्यना सत्रों का हिस्सा बन चुके हैं। शिविर के दौरान केजरीवाल के पास न टीवी होगा और न ही वह अखबार देख सकेंगे।

केजरीवाल ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव और साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के अपने बेहद व्यस्त चुनाव प्रचार के दौरान भी विपश्यना के लिए समय निकाला था। अवकाश लेकर वे दस दिनों के लिए शिविरों से जुड़े थे।

राजनीति में आने से पूर्व भी केजरीवाल विपश्यना शिविरों में जाते रहे हैं। उनके साथी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अलग-अलग विपश्यना ध्यान शिविरों में जाते रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: कोरोना के 12 नये मामले, 11 स्वस्थ हुए, लगातार सातवें दिन कोई मौत नहीं

Mon Aug 30 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले (12 new cases) सामने आए हैं, जबकि 11 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौटे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved