img-fluid

चुनाव प्रचार में पहली बार अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला

December 28, 2024

डेस्क: आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार इंडिया गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस पर हमला बोला है. दिल्ली में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अब तो बीजेपी की हालत ये हो गई है कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि हमें बचा लो, हमें बचा लो. बीजेपी की LG से शिकायत करने की हिम्मत नहीं हुई तो संदीप दीक्षित से करवाई है. बीजेपी और कांग्रेस किस तरह से मिलकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों को रोक रहे हैं आप देख रहे हो.”


केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हमने कहा था कि दिल्ली में हमारी सम्मान बनेगी तो महिला सम्मान योजना लाएंगे जिसमें हमने कहा था कि हर महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे, कैबिनेट प्रस्ताव पारित कर दिया था कि 1000 रुपये दिए जाएंगे.” उन्होंने आगे कहा, ”हमने कहा था कि चुनाव जीतने पर 2100 देंगे, बुजुर्गों के लिए ऐलान किया था कि 60 साल के बुजुर्गों को उनके इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. ये दोनों योजनाएं इतनी हितकारी थी, जनता के पक्ष में थी. इन योजनाओं को जैसे ही रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया इतनी लंबी लाइन लगने लगीं.”

Share:

एलन मस्क की विकिपीडिया पर टेढ़ी नजर, देखने के लिए कहीं पेमेंट तो नहीं करना पड़ेगा

Sat Dec 28 , 2024
डेस्क: ज्ञान के सागर में अगर आपको गोता लगाना होता है तो फटाफट ऑनलाइन इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया खोलते हैं और जरूरत की जानकारी उपयोग कर लेते हैं. आने वाले दिनों में हो सकता है कि आप फटाफट यह काम नहीं कर पाएंगे. क्योंकि अभी इसकी पूरी सेवा मुफ्त होने के कारण आप जल्दी में एक्सेस कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved