img-fluid

‘गर्लफ्रेंड बनबु’ के लिए अरविंद अकेला कल्लू ने किया रैप

January 01, 2022

मुंबई । भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Bhojpuri cinema superstar Arvind Akela Kallu) अपने नए सांग ‘ए गर्लफ्रेंड बनबु का’ में रैप करते नजर आ रहे हैं। इस सांग में अरविंद अकेला कल्लू का साथ दिया हैं सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Singer Antara Singh Priyanka) ने। साथ ही सांग में भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड को अपनी दिलकश अदाओं और निगाहों से मदहोश कर देने वाली ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी भी नजर आ रही है।

ये वीडियो सॉन्ग ‘ए गर्लफ्रेंड बनबु का’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद भी मिल रहा है। अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी के लाजवाब परफॉर्मेन्स वाला ये गाना काफी धमाल कर रहा है। मस्ती से भरपूर इस वीडियो सॉन्ग को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कल्लू और नीलम की जोड़ी इस गाने में फुल टू इंटरटेन कर रही है। फैंस को इस गाने में अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी की केमिस्ट्री गजब की लग रही हैं। वीडियो को कुछ ही घंटे में लाखों व्यूज मिल चुके हैं।



वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘ए गर्लफ्रेंड बनबु का’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका, लेखक आरआर पंकज, म्यूजिक आशीष वर्मा, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, एडिटर मीत जी हैं।गौरतलब है कि इससे पहले भी अरविंद अकेला कल्लू और नीलम गिरी कई गानों में साथ नजर आ चुके हैं और इंटरनेट पर धमाका कर चुके हैं। हाल ही में कल्लू और नीलम के कुछ गाने जैसे ‘सिटी मारो’,’रील वाली दिल ले गईल’, ‘कबले लाईक ही दुसरका’ ‘लैला नेनुआ’ ‘बियाह बिना बिगारतारू’ यूट्यूब पर मिलेनियम क्लब में शामिल हो चुके हैं। ये सभी गाने आज भी काफी देखे जा रहे हैं। साथ ही फैंस इन्हें खूब वायरल भी कर रहे हैं।

Share:

राहत भरी खबर : ओमिक्रॉन की वजह से खत्म हो सकती है कोरोना महामारी, जाने क्‍या कहते है एक्‍सपर्ट

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्‍ली । कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) इस महामारी के खात्मे की वजह बनेगा. इसे लेकर वैज्ञानिकों (scientists) ने राहत भरी खबर दी है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रॉन के तेज फैलाव से डरने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी बरतने की जरूरत है. कहा जा रहा है कि इस वैरिएंट (Variant) की वजह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved