• img-fluid

    अरुणाचल के किबिथू सैन्य स्टेशन का नाम ‘जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन’ किया गया

  • September 10, 2022
    नई दिल्ली। एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की मृत्यु के नौ महीने बाद सेना ने किबिथू में अपने सैन्य स्टेशन का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन’ (‘General Bipin Rawat Military Garrison’) कर दिया है। किबिथु अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के अंजॉ जिले में भारत के पूर्वी हिस्से में लोहित नदी के तट पर स्थित है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ स्थित किबिथु में जनरल रावत ने 1999-2000 में कर्नल के रूप में गोरखा राइफल्स की 11वीं रेजिमेंट की 5वीं बटालियन की कमान संभाली थी।

    गैरीसन का नाम बदलने के अलावा इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने स्थानीय पारंपरिक स्थापत्य शैली में निर्मित एक भव्य द्वार का अनावरण भी किया। वालोंग से किबिथु तक 22 किलोमीटर की सड़क का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत मार्ग’ कर दिया गया और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इसे समर्पित किया। गवर्नर के अभिभाषण के बाद जनरल रावत के आदमकद भित्ति चित्र का भी अनावरण किया गया।



    देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की पिछले साल दिसंबर में मृत्यु हो गई थी, जब उन्हें ले जा रहा एमआई17 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका समेत 12 लोगों की जान गई थी। आज के समारोह में जनरल बिपिन रावत की बेटियां कृतिका और तारानी भी मौजूद थीं। पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। एजेंसी/(हि.स.)

    Share:

    हिन्दुत्व में विश्व कल्याण की अभीप्सा

    Sun Sep 11 , 2022
    – ह्रदय नारायण दीक्षित ब्रह्माण्ड रहस्यपूर्ण है। हम सब इसके अविभाज्य अंग हैं। यह विराट है। हम सबको आश्चर्यचकित करता है। इसकी गतिविधि को ध्यान से देखने पर तमाम प्रश्न उठते हैं। भारतीय ऋषि वैदिककाल से ही प्रकृति के गोचर प्रपंचों के प्रति जिज्ञासु रहे हैं। वैज्ञानिक भी प्रकृति के कार्य संचालन के प्रति शोधरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved