ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तिरप जिले (Tirup district ) के एक गांव में गुरुवार को आग लग जाने से पांच साल की एक बच्ची समेत दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई जबकि 143 झुग्गियां (143 slums were burnt ) जलकर राख हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
तिरप के उपायुक्त तारो मिजे ने बताया कि लोंगलियांग गांव में पौने एक बजे आग लगी लेकिन इस गांव के काफी दूर होने के कारण कोई दमकल गाड़ी भेजी नहीं जा सकी। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और उसे बुझाने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक बुजुर्ग, जो बिस्तर पर पड़ा था और एक लड़की की जलकर मौत हेा गयी। दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved