नई दिल्ली। पड़ोसी देश चीन (China) के साथ पिछले दिनों पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में एलएसी (LAC) पर सालों से चला आ रहा विवाद सुलझ गया है। अब रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और केंद्रीय मंत्री (Union Minister) किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सीमाई इलाके तवांग (Tawang) में दिवाली (Diwali) मनाने का फैसला किया है। इसके लिए वे अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लिए रवाना हो गए हैं।
‘जवानों के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से तवांग के लिए रवाना हो रहा हूं। सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ बातचीत करने और बहादुर भारतीय सेना अधिकारी मेजर रालेंगनाओ बॉब खातिंग को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved