भारत और चीन की सेना के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच अरुणाचल प्रदेश से पांच लोगों को चीन की सेना के जरिए अगवा किए जाने का मामला सामने आया है. अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा करते हुए कहा है कि चीनी की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है.
अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिए अपहरण कर लिया गया है. कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी. चीन की सेना को जवाब देना चाहिए. इस घटना को लेकर निनॉन्ग ने पीएमओ को ट्वीट करते हुए जानकारी भी दी है.
इसके साथ ही कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने अपने ट्वीट के साथ दो स्क्रीनशॉट भी अटैच किए हैं. इनमें उन पांच लोगों के नाम हैं, जिनको अगवा किए जाने का दावा किया जा रहा है. निनॉन्ग एरिंग ने कहा है कि सरकार को चीन पर कार्रवाई करनी चाहिए और चीनी विस्तारवाद नीतियों की जांच करनी चाहिए.
निनॉन्ग एरिंग ने इंडिया टुडे को बताया, ‘चीनियों ने फिर से उपद्रव करना शुरू कर दिया है. लद्दाख और डोकलाम की तरह ही उन्होंने अरुणाचल में घुसपैठ शुरू कर दी है. यह साबित हो गया है कि वे हमारे एलएसी में प्रवेश कर चुके हैं. इस बार हमारे लोग मछली पकड़ने गए और चीनी सेना ने उन्हें पकड़ लिया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा दूसरी बार हुआ है. अरुणाचल से बीजेपी सांसद किरेन रिजिजू भी इस तरह की घटनाओं से अवगत हैं. इस मामले को उच्चतम स्तर पर जाना चाहिए.
जमीनी तथ्यों का पता नहीं
वहीं ऊपरी सुबनसिरी जिले के पुलिस अधीक्षक तारू गुसार ने इंडिया टुडे को बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के बारे में पता है लेकिन अभी तक जमीनी तथ्यों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा, ‘हमें परिवार के किसी भी सदस्य से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. हम नाचो में पुलिस स्टेशन से जमीनी तथ्यों को प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. हम वहां की सेना तक पहुंचने की भी कोशिश कर रहे हैं.’
भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोशिश
बता दें कि पिछले काफी वक्त से भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. चीन ने कई बार भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिश भी की है. हाल ही में चीन ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे के कुछ भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करने का असफल प्रयास किया है. वहीं भारत ने अतिरिक्त बल और हथियारों को संवेदनशील क्षेत्र में पहुंचा दिया है.
गलवान घाटी में झड़प
इससे पहले इसी साल जून के महीने में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में झड़प देखने को मिली थी. इस हिंसक झड़प में कर्नल सहित भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि चीन ने अभी तक कोई हताहत का आंकड़ा जारी नहीं किया है. झड़प के बाद से चीन के साथ उत्तरी सीमा पर तनाव बढ़ रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved