डेस्क। अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने बॉलीवुड की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अरुणा ने पर्दे पर सिर्फ हीरोइन का किरदार ही नहीं निभाया बल्कि खलनायिका बनकर ये साबित कर दिया कि वह हर किरदार के लिए फिट हैं। फर्ज, आया सावन झूम के और उपकार जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में करने के बाद भी उन्होंने बेटा फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया और अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। उनके इस किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
टीवी सीरियल में भी किया काम : उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि कन्नड़, मराठी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया। उनकी अदाकारी का ही जलवा था कि अरुणा की हर फिल्म सुर्खियों में रहती थी। लेकिन वक्त और उम्र के साथ अरुणा ने फिल्मों से टीवी सीरियल में अपनी पहचान बना ली। आज अरुणा ईरानी का 75 वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्से।
छोटी उम्र से करने लगीं काम : अरुणा ईरानी के पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे। इस काम से उनकी ज्यादा कमाई नहीं हो पाती थी। अरुणा ने अपने घर के हालातों को देखते हुए अपनी पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करने का फैसला लिया। जब वह 15 साल की थीं तो फिल्मों में उन्हें छोटे मोटे रोल मिल जाते थे। उससे वो अपने परिवार की आर्थिक मदद करती थीं।
दिलीप कुमार ने बदली किस्मत : अरुणा को लंबे समय तक कैबरे डांसर का रोल ही मिलता था, लेकिन उनको पहला ब्रेक दिलीप कुमार ने दिया। 1961 में आई गंगा जमुना में अरुणा को चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल मिला था। इसके बाद से अरुणा को न सिर्फ फिल्मों में काम मिलने लगा बल्कि अच्छे पैसे भी कमाने लगीं।
प्राण की वजह से रोने लगीं : बॉलीवुड के मशहूर विलेन प्राण को लोग उन दिनों असल जिंदगी में भी खलनायक मानने लगे थे। 18 साल की अरुणा उनके साथ एक फिल्म कर रहीं थी। इस सिलसिले में उन्हें विदेश जाना था। फ्लाइट मिस हो गई और सबको कोलकाता के होटल में ही रुकना था। अरुणा के मन में भी प्राण को लेकर डर बैठा हुआ था। जैसे ही वह अपने कमरों की तरफ बढ़े, तो प्राण ने उनके कमरे का दरवाजा खोलकर उनसे कहा कि वह अपना कमरा अंदर से बंद कर लें और कोई दिक्कत हो तो उन्हें बुला लें। अरुणा को अफसोस हुआ कि वह प्राण को लेकर कितना गलत सोच रहीं थीं और वह जोर जोर से कमरा बंदकर के रोने लगीं।
महमूद से थे रिश्ते : अरुणा ईरानी की लव लाइफ भी उन दिनों सुर्खियों में रही थी। उनका अभिनेता और कॉमेडियन महमूद के साथ लंबे समय तक अफेयर रहा। दोनों ने ‘औलाद’, ‘हमजोली’, ‘नया जमाना’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ , ‘गरम मसाला’ और ‘दो फूल’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। लेकिन एक इंटरव्यू में अरुणा ने कहा था कि “हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, दोस्त से भी ज्यादा अच्छे थे। इसे आकर्षण, दोस्ती या कुछ और भी कह कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन प्यार तक बात नहीं पहुंच पाई इसलिए हमने शादी नहीं की”।
शादी के बाद नहीं बनना चाहती थी मां : 40 की उम्र पार करने के बाद अरुणा ने निर्देशक कुक्कू कोहली से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद उन्होंने मां ना बनने का फैसला लिया। दरअसल, वह नहीं चाहती थीं कि उनके बच्चे और उनके बीच जेनरेशन गैप की समस्या हो।
सीरियल में रखा कदम : अरुणा ने साल 2000 के बाद को छोड़ टीवी की दुनिया में कदम रख दिया और उन्होंने कई बड़े सीरियल्स जैसे देस में निकला होगा चांद, मेहंदी तेरे नाम की, कहानी घर-घर की, दिल तो हैप्पी और झांसी की रानी टीवी शो में काम किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved