• img-fluid

    भगवान राम का रोल प्ले करने वाले अरुण गोविल ढाई दशक बाद फिर कर रहे फिल्‍मों में वापसी

  • October 19, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर अरुण गोविल (Arun Govil) ने कई सारे रोल्स प्ले किए हैं. मगर रामानंद सागर की रामायण (Ramanand Sagar’s Ramayana) में जब उन्होंने भगवान राम का रोल प्ले(role play of lord ram) किया तो सभी उन्हें सचमुच का भगवान समझ बैठे. एक्टर ने पूरे परफेक्शन के साथ ये रोल प्ले किया. उनकी मुस्कान और सहज भाव ने लोगों के मन में आस्था के दीप जलाए.
    अब रामायण के ऑन एयर होने के करीब ढाई दशक बाद एक बार फिर से अरुण गोविल (Arun Govil) भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. इस बार वे अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ओह माए गॉड (oh my god) के दूसरे पार्ट में भगवान राम के रोल में होंगे. बहुत समय बाद अरुण गोविल (Arun Govil) फिल्मों की तरफ रुख कर रहे हैं. आइये जानते हैं अरुण गोविल (Arun Govil) के करियर की अब तक की पॉपुलर फिल्मों के बारे में.



    पहेली (1977)- इसी फिल्म से अरुण गोविल ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. राजश्री प्रोडक्शन्स के तारा सिंह बड़जात्या ने इस फिल्म का निर्माण किया था. फिल्म में वे बलराम के रोल में नजर आए थे. मगर इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली थी.

    सावन को आने दो (1979)- ये वो फिल्म थी जिसने अरुण गोविल को पॉपुलर बना दिया था. येसुदास द्वारा गाए इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे थे और ये एक म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म थी. इस मूवी के बाद ही अरुण गोविल के बारे में मैगजीन्स में कहा जाने लगा था कि वे ‘स्टार ऑफ टुमारो’ हैं.

    अय्याश (1982)- सावन को आने दो की सक्सेस के बाद अरुण गोविल को कई सारी फिल्मों के ऑफर आने लगे. वे संजीव कुमार और मदन पुरी संग अय्याश फिल्म में अहम रोल प्ले करते नजर आए. फिल्म का निर्देशन शक्ति सांमत ने किया था.

    बृज भूमि (1982)- बृज भाषा पर बनी ये बॉलीवुड की पहली फिल्म थी. रविंद्र जैन ने इसका म्यूजिक दिया था. फिल्म को शिव कुमार ने बनाया था और वे इसमें एक्टिंग करते भी नजर आए थे.

    हिम्मतवाला (1983)- हिम्मतवाला फिल्म जितेंद्र के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म का रीमेक भी बन चुका है. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अरुण का भी इसमें अहम रोल था.

    बादल (1985)- बादल एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें अरुण गोविल के अलावा शम्मी कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, शक्ति कपूर, पूनम ढिल्लो, मदन पुरी और राजेंद्र नाथ ने काम किया था. इसका निर्देशन आनंद सागर ने किया था.

    शिव महिमा (1992)- यूं तो अरुण गोविल ने राम का रोल प्ले कर लोकप्रियता हासिल की मगर बहुत कम लोगों को पता होगा कि वे भगवान शिव के रोल में भी नजर आ चुके हैं. फिल्म में किरण जुनेजा मां पार्वती के रोल में थीं.

    कानून(1994)- फिल्म कानून अजय देवगन की शुरुआती फिल्मों में से एक थी. इसमें अरुण गोविल ने अहम भूमिका निभाई थी. वे फिल्म में अजय के भाई बने थे और विशाल के रोल में नजर आए थे. अजय और अरुण के अलावा फिल्म में किरण कुमार, गुलशन ग्रोवर, आलोक नाथ, रीमा लागू, यूनुस परवेज और जॉनी लीवर भी थे.

    दो आंखें बारह हाथ (1997)- इस फिल्म में अरुण ने अपने अभिनय को थोड़ा विस्तार दिया था और वे पुलिस इंस्पेक्टर के अहम रोल में थे. फिल्म में गोविंदा का लीड रोल था. इसके अलावा अरुणा ईरानी, रुपाली गांगुली, अनिल धवन और असरानी भी फिल्म का हिस्सा थे.

    लव कुश (1997)- लव कुश अरुण के करियर की कुछ आखिरी फिल्मों में से एक थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से बड़ा ब्रेक ले लिया. लव कुश के बाद अरुण की कोई भी हिंदी फिल्म अब तक नहीं आई. इत्तेफाक की बात तो ये है कि इस फिल्म में अरुण गोविल लक्ष्मण बने थे. जबकी इसमें राम का रोल जितेंद्र ने प्ले किया था. इस फिल्म की रिलीज के अब 24 साल बाद फिर से अरुण गोविल ने फिल्मों की तरफ रुख किया है और वे अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार संग काम करते नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में उन्हें फिर से एक बार राम के अवतार में देखना भी फैंस के लिए दिसचस्प होगा.

    Share:

    Astrology: इन 3 राशि वालों की पूरी तरह बदल जाएगी किस्मत

    Tue Oct 19 , 2021
    नई दिल्‍ली। भूमि, साहस-पराक्रम के कारक ग्रह मंगल (Mangal) 22 अक्‍टूबर 2021 को तुला राशि (Libra) में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल का यह गोचर कुछ राशि (Zodiac Sign) वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा. ज्‍योतिष (Astrology) के मुताबिक मंगल का राशि परिवर्तन (Mars Transit) 3 राशियों के जातकों को बड़ा धन लाभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved