• img-fluid

    महाशिवरात्रि मेले में कलाकारों ने समां बाँधा

  • March 06, 2022

    नागदा। नगर पालिका द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि मेले में इस बार मनोरंजक कार्यक्रम नहीं करते हुए धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, जिसके तहत 2 मार्च को भजन संध्या व 3 मार्च को वीर तेजाजी की कथा का आयोजन किया गया। नगर पालिका ने मेला दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। मेला आज भी चलेगा। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों सहित राजस्थान के कलाकारों ने अपने भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान देवी-देवताओं के रुप में कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी। अतिथि दिलीपसिंह शेखावत, सुल्तानसिंह शेखावत, सीएम अतुल, प्रकाश जैन, दिनेश अग्रवाल, बबीता रघुवंशी, उषा गुर्जर, साधना जैन थे। अतिथियों का स्वागत मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मेश जायसवाल, सीएमओ सीएस जाट ने किया।



    कार्यक्रम में ओपेरा म्यूजिकल इवेंट के पवन बैरागी, ललित बैरागी ने कलाकृतियों की प्रस्तुतियां दी। भजन गायक जितेंद्र शर्मा इंदौर, भरत लक्खा चित्तौड़ ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान नीलेश रघुवंशी, कन्हैयालाल चौहान, कुशल धौलपुरे, पवन भाटी, मोहन, संदीप चौहान का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर रामसिंह शेखावत, विजय पोरवाल, दिनेश गुर्जर, महेंद्र राठौड़, सतीश जैन सांवेरवाला, दिनेश गुर्जर, पुष्पेंद्र सोलंकी, हरिओम उपाध्याय, जितेंद्र सेंगर, राजा पंवार, अंकुर साहनी, पुष्पा रघुवंशी, उवर्षी राठौर आदि मौजूद थे। संचालन ओपी गेहलोत ने किया। वीर तेजाजी महाराज की कथा का हुआ मंचन: 3 मार्च को वीर तेजाजी कथा का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने कथा का मंचन किया। कथा मंचन में भंवरसिंह परिहार, राजू चावला, बाबूलाल बोडाना, आंनदीलाल धमाण, देवसिंह खुशवदा, बुवाज धुमाड़ा, पर्वतसिहं रुपेटा, प्रकाश रुपेटा एवं संजय रुपेटा ने किया।

    Share:

    विधायक बोले-गांवों के लोगों को ईलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा

    Sun Mar 6 , 2022
    विधानसभा के 21 गाँवों में बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र भवन नागदा। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भवनविहीन उपस्वास्थ्य केंद्रों को स्वयं के भवन में संचालित करने के लिए आबादी क्षेत्र में 150 बाय 150 फीट के उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण बनाए जाएंगे इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved