• img-fluid

    मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को आकार दे रहे कलाकार

  • August 27, 2022

    • 31 अगस्त से घर-घर विराजेंगे भगवान गणेश

    सीहोर। सीहोर शहर सहित जिले में गणेश उत्सव उत्साह से मनाया जाएगा। इसको लेकर गणेश उत्सव समितियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं मूर्तिकारों ने भी मिट्टी के गणेश प्रतिमाओ का निर्माण कर उन्हें अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस बार गणेश प्रतिमाएं शहर के कई स्थानों पर विराजित होंगी। इसके साथ ही भक्तगण अपने घर में भी भगवान की मूर्ति को 31 अगस्त को विराजित करेंगे। कोरोना काल के चलते पिछले दो सालो से कोविड-19 की पाबंदियों व गाइड लाईन के चलते गणेश उत्सव के आयोजन बहुत सीमित मात्रा में आयोजित किए गए थे, वहीं सार्वजनिक स्थानों पर सीमित स्तर के पंडाल लगाए गए थे। इस बार कोविड-19 की पाबंदिया नहीं है, इस कारण भक्तो में भी उत्साह है। भक्त व गणेश उत्सव समितियां अपने क्षेत्रो ओर कालोनियों, मोहल्लो में गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए घर-घर पहुंचकर चंदा एकत्रित कर रहे हैं। इसको लेकर युवाओ व बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।


    पीओपी की प्रतिमाओ को न
    इस साल शहर में मिटटी के गणेश सबसे ज्यादा तैयार किए जा रहे हैं, कलाकार छोटी प्रतिमाओं से लेकर बड़ी प्रतिमाओ तक मिट्टी की तैयार कर रहे हैं। वहीं गणेश उत्सव समितियों का कहना है कि प्लास्टर आफ पेरिस पीओपी की प्रतिमाएं इस गणेश उत्सव में स्थापित नहीं की जाएगी। मिटटी के गणेश ही पंडालो में स्थापना की जाकर उनकी पूजा अर्चना का गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके चलते इस बार शहर के अलग अलग क्षेत्रो में मूर्तिकार मिटटी की प्रतिमाओ को अंतिम रूप दे रहे हैं।

    पंडाल निर्माण की तैयारियां शुरू
    गणेश उत्सव समितियों के द्वारा पंडाल तैयार करने के साथ ही आसपास रंग बिरंगी लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही पंडाल भी तैयार करने लगे हैं। इस बार पंडाल में समितियों को बिजली जलाने के लिए अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही कोई अनहोनी घटना न हो इसके लिये पात्र बिजली ठेकेदार से जांच कराकर ही लाइटिंग व कनेक्शन लेने के लिये कहा गया है ताकि कोई अनहोनी न हो।

    Share:

    कदम-कदम पर गड्ढे वाहन चालकों के लिए बने मुसीबत, आए दिन हो रहे हादसे

    Sat Aug 27 , 2022
    गंजबासौदा के वर्रीघाट रोड पर चलना हुआ एवरेस्ट फतह करने जैसा गंजबासौदा। बासौदा नगर को अशोकनगर भोपाल रोड से जोडऩे वाले बर्रीघाट रोड के हालात बहुत खराब है जगह-जगह गहरे गड्ढे बीच सड़क में हो गए हैं जो कि वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। पशुओं और गड्ढों को बचाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved