कलाकारों को मौका देने के लिए शहर के निर्देशक-निर्माता लाए ओटीटी प्लेटफॉर्म
प्लेटफॉर्म के ऑडिशन फीचर कॉलम में दे सकते हैं ऑडिशन वीडियो… मिलेगा मौका
इंदौर। बॉलीवुड इंडस्ट्री की नजरों में तेजी से आते शहर में कलाकारों को मौका देने के लिए शहर के ही एक निर्देशक-निर्माता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म लांच कर दिया है। इंदौर में बनी और यहां शूट हुई फिल्मों को भी इस प्लेटफॉर्म पर मौका दिया जाएगा। कल इसके लांच के मौके पर यहां शूट एक गाने को भी रिलीज किया गया। इस प्लेटफॉर्म पर 90 फीसदी कंटेंट मुफ्त में देखने को मिलेगा।
बीएलएफ लाइव ओटीटी प्लेटफॉर्म को इंदौर के ही डॉ ब्रजेश एच वर्मा ने लांच किया है और ये मध्यप्रदेश का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म है। गाने के साथ ही वेब सीरिज ‘बेबस’ का ट्रेलर भी लांच किया गया, जो इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इससे पहले ब्रजेश ‘द पेंटिंग’ नाम की फीचर फिल्म भी बना चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्थानीय फिल्म और वेब सीरिज के साथ ही बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरिज भी देखी जा सकेगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही ऑडिशन फीचर नाम का कॉलम भी है, जिसमें कलाकार अपना ऑडिशन वीडियो भेज सकते हैं, उन्हें मौका भी दिया जाएगा।
गाने और वेब सीरिज में स्थानीय कलाकारों को मिला मौका
कल रिलीज गाने के साथ ही वेब सीरिज में स्थानीय कलाकारों को मौका मिला है। वेब सीरिज के मुख्य किरदार जरूर मुंबई से हैं, लेकिन बाकी सभी कलाकार स्थानीय ही लिए गए हैं, ताकि उन्हें भी मौका मिले। इतना ही नहीं शूट भी इंदौर में ही किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved