नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (article 370) देशभर में तगड़ा कलेक्शन कर रही है. हस दिन इस मूवी की करोड़ों में कमाई जारी है. शुरुआत से ही ‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था. फर्स्ट वीकेंड पर फिल्म ने जबरदस्त बिजनेस किया था. वहीं, ‘आर्टिकल 370’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘क्रैक’ की भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. जानिए 7वें दिन दोनों ने कितनी कमाई की है.
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने देशभर में तगड़ा बिजनेस किया था और अब भी बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म मजबूती से खड़ी है. इसने पहले दिन 5.9 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 9.6 करोड़, चौथे दिन 3.25 करोड़, पांचवे दिन 3.3 करोड़ और छठे दिन 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब इसकी 7वें दिन की कमाई की आंकड़े सामने आ गए हैं.
विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ का कलेक्शन
अब बात करते हैं 23 फरवरी को ‘आर्टिकल 370’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ की. इस फिल्म का पहले दिन 4.25 करोड़ से खाता खुला था. फिल्म ने दूसरे दिन 2.15 करोड़, तीसरे दिन 2.3 करोड़, चौथे दिन 1 करोड, पांचवें दिन 1 करोड़ और 6वें दिन 90 लाख का कारोबार किया है. वहीं, 7वें दिन ‘क्रैक’ ने 80 लाख की कमाई की है. विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ ने सात दिनों में भारत में 12.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved