नई दिल्ली। यूक्रेन (Ukraine) में एक 10 साल की उस लड़की की मौत हो गई, जिसका शरीर 80 साल जैसी वृद्धा की तरह हो गया था. इस लड़की की मौत से कला प्रेमियों को काफी आघात लगा है. दोनों हाथों से पेंटिंग करने में इस लड़की को महारत हासिल(Girl masters painting with both hands) थी. डॉक्टरों का दावा है कि ये लड़की एक ऐसी लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी, जिसके पूरी दुनिया में महज 179 मरीज हैं.
यूक्रेन की रहने वाली इस 10 वर्ष की लड़की का नाम इरिना ‘इरोचका’ खिमिच (Irina ‘Irochka’ Khimich) था. इरिना प्रोजेरिया नाम की दुर्लभ बीमारी का शिकार थी, जो उसकी उम्र को सामान्य दर से आठ गुना अधिक कर रही थी.
डॉक्टरों ने कहा कि हर साल उसके शरीर की उम्र लगभग 10 साल बढ़ रही थी, वह अपनी इस बीमारी का इलाज कराने के लिए अमेरिका के बोस्टन जा सके, उससे पहले उसकी मृत्यु हो गई. इरोचका की इस बीमारी के लिए पैसा जुटाने में मदद करने वाले यूक्रेन के व्यवसायी एंड्री ज़ेडेसेंको ने कहा कि “एक नाजुक, अनोखी और प्रतिभाशाली लड़की जिसने भयानक और दुर्लभ बीमारी प्रोजेरिया के साथ दस साल तक बहादुरी से संघर्ष किया. अब वह सभी को छोड़कर स्वर्ग लोक चली गई है.”
उन्होंने कहा कि “उसने दोनों हाथों से अलग-अलग चित्र बनाए. ये अविश्वसनीय है. हमें खुशी है कि हम उसका काम दिखाने में कामयाब रहे. उसमें कितना प्रेम, शक्ति, ईमानदारी थी. उसने दुनिया को कितनी स्पष्ट रूप से देखा, कैसे उसने अपने चित्रों में इसे व्यक्त करने की जल्दबाजी की. मुझे उसकी खुश आंखें और शर्मीली मुस्कान याद है. “बता दें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘पा’ (Paa) तो आपने देखी ही होगी, जिसमें वो रहते तो कम उम्र के हैं, लेकिन लगते बूढ़े हैं. इस फिल्म में उन्होंने प्रोजेरिया बीमारी से ग्रस्त शख्स का किरदार निभाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved