• img-fluid

    देश छोड़ विदेश बसना चाहती थी अर्शी, फिर कैसे मिला काम?

  • September 14, 2024

    मुंबई। अर्शी खान (Arshi Khan) ने एक जानी मानी भारतीय मॉडल और इंडियन सेलिब्रिटी (Indian celebrity) हैं। उन्होंने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था जहां से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वो बिग बॉस 14 में बतौर चलैंजर कंटेंडर भी नजर आई थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि बिग बॉस (big boss) कैसे उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

    एक्ट्रेस ने बताया कि वो मुंबई लगभग छोड़ने ही वाली थीं जब उनके पास बिग बॉस का ऑफर आया था। एक्ट्रेस ने कहा कि वो दुबई में शादी के बाद सेटल होने वाली थीं। इसके बाद बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से उन्हें कॉल आया। उस वक्त अर्शी के अकाउंट में मात्र 8 हजार रुपये थे।



    अर्शी को कैसे मिला काम?
    अर्शी ने बताया कि वो हमेशा से मॉडलिंग करना चाहती थीं और सलमान से मिलना चाहती थीं। लेकिन उनके पापा इसके लिए राजी नहीं हो रहे थे। जब उन्हें लगा कि मैं बहुत ज्यादा सीरियस हूं तो वो किसी तरह से मान गए। अर्शी ने कहा,’मैं मुंबई आई और कुछ लोगों से मिलीं। चंट तो मैं थी ही इसलिए काम भी निकाल लिया। मैंने दो सालों में ब्यूटी पेजेंट, मॉडलिंग और कुछ गारमेंट शूट्स किए।’


    अर्शी को नहीं हुआ विश्वास
    अर्शी के कुछ वीडियोज साल 2017 में वायरल हुए थे। वो शुरू से ही रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहती थीं लेकिन कभी मौका नहीं मिला। इस बीच उन्होंने कुछ लोगों को 5-10 हजार रुपये भी दिए जो कहते थे कि वो उन्हें मदद करेंगे। हालांकि जब असलियत में कॉल आया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ।


    मेकर्स ने अर्शी से पूछा कि अगर उन्हें बिग बॉस में आने का मौका मिलता है तो वो क्या करेंगी? इस पर अर्शी ने कहा, आग लगा दूंगी, मैं लोगों को जीने नहीं दूंगी। वो लोग रोते रहेंगे कि इसको घर से बाहर निकालो। मेरा जलाब सुनकर उन्होंने कहा कि आप सेलेक्टेड हैं और मैंने अक्टूबर 2017 में बिग बॉस के घर में एंट्री ली।

    Share:

    ईरान के राजदूत इलाही ने भारतीयों को अपने देश आने के लिए आमंत्रित किया

    Sat Sep 14 , 2024
    नई दिल्ली। पश्चिम एशिया (West Asia) में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच भारत (India) में ईरान (Iran) के राजदूत इराज इलाही (Ambassador Iraj Elahi) ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश और इस्राइल (israel) के बीच तनाव नया नहीं है। इस दौरान उन्होंने भारतीय पर्यटकों (Indian Tourists) को आश्वासन दिया कि यात्रा करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved