नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती मैच में भारत के युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में क्विंटन डि कॉक, रिली रोसू और डेविड मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. अर्शदीप सिंह इस समय टीम इंडिया में शामिल एकमात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप अभियान में वह टीम इंडिया के बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे. सिंह डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने में महारथ हासिल कर चुके हैं.
मैच के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तारीफ की जिन्होंने अपनी शुरुआती ओवर में ही तीन विकेट चटकाकर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उसके खेल में हर मैच के साथ सुधार हो रहा है. वह बड़े दिल (दबाव में संयम बनाये रखने वाला) का खिलाड़ी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मैंने उसे करीब से देखा है.’’ राहुल ने आगे कहा, ‘‘हम हमेशा चाहते थे कि टीम में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज हो और अर्शदीप की तरह का विकल्प होना शानदार है.’’
केएल राहुल की बल्लेबाजी देखना अविश्वसनीय
कठिन परिस्थितियों में सहजता से बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि मुश्किल पिच पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को देखना अविश्वसनीय था.
नमी और उछालभरी पिच पर सूर्यकुमार ने 33 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये जबकि राहुल ने 56 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली. राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘ जाहिर है, इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. हमने पहले भी इस तरह की मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है लेकिन मैच वहां रन नहीं बना सका था. ऐसे में यह काफी मुश्किल पारी थी.’’
उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ सूर्यकुमार को मैदान पर उतरते ही इस तरह के शॉट खेलते देखना अविश्वसनीय था. आप ने देखा होगा किस तरह से यहां गेंद स्विंग कर रही थी. पिच से गेंद को दोहरी गति मिल रही थी और कुछ गेंदें रूक कर आ रही थी. इस पर किसी के लिए भी बल्लेबाजी करना मुश्किल होता.’’
भारतीय उप-कप्तान ने कहा, ‘‘ सूर्यकुमार को पहली ही गेंद शरीर पर लग गयी. इसके बाद वह शॉट खेलना चाहता था, गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना चाहता था. इससे मुझे क्रीज पर समय बिताने का मौका मिला. इससे मुझे पारी के आखिर में बड़े शॉट खेलने में मदद की.’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved