img-fluid

अर्शदीप सिंह का गेंदबाजी में जलवा, बैटिंग में प्रोटियाज विकेटकीपर ने मारी बाजी

October 05, 2022

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (IND v SA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी. मेजबान भारत ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. भारत ने पहली बार अपने घर में प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 सीरीज जीती. टी20 सीरीज में गेंदबाजी में भारत के युवा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) छाए रहे. वहीं बल्लेबाजी में मेहमान टीम के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton Dekock) की धूम रही.

अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस दौरान 8 ओवर डाले जिसमें 94 रन खर्च कर सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह की बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन देकर 3 विकेट रही. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज दूसरे नंबर पर रहे. महाराज ने 3 मैचों में चार विकेट हासिल किए वहीं ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर ने एम समान तीन तीन शिकार किए.


डिकॉक 138 रन के साथ पहले नंबर पर
बल्लेबाजी में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीन मैचों में 138 रन बनाकर टॉप पर रहे. डिकॉक ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में नाबाद 69 रन की पारी खेलकर खुद को फॉर्म में आने के संकेत भी दे दिए हैं. गुवाहाटी टी20 में नाबाद शतक जड़ने वाले डेविड मिलर तीन मैचों में 125 रन बनाकर दूसरे जबकि सूर्यकुमार यादव दो अर्धशतक के साथ 119 रन जुटाकर तीसरे नंबर पर रहे.

अर्शदीप सिंह 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 खत्म करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार(6 अक्टूबर) को तड़के ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. इसमें अर्शदीप भी शामिल हैं. भारतीय की दूसरे दर्जे की टीम साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी कप्तानी शिखर धवन करेंगे. सीरीज का पहला वनडे गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा.

Share:

मास्‍क नहीं लगाने पर ₹500 का जुर्माना खत्म, कॉन्‍ट्रैक्‍ट हेल्‍थ वर्कर्स का बड़ा फैसला

Wed Oct 5 , 2022
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) अब काबू में होता नजर आ रहा है. दैन‍िक मामलों में लगातार ग‍िरावट दर्ज की जा रही है. इसके चलते अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने भी कोव‍िड न‍ियमों में ढि‍लाई देने का फैसला क‍िया है. इस संबंध में डीडीएमए ने कहा है क‍ि अब मास्‍क (Mask) नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved