मुंबई। कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और इसकी कुल वर्ल्डवाइड कमाई 1100 करोड़ के आसपास रही, लेकिन बावजूद धमाकेदार बिजनेस (explosive business) के फिल्म को क्रिटिक्स से खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। पब्लिक सेंटीमेंट भी इस फिल्म के बारे में खास पॉजिटिव नहीं था। बहुत से लोगों को फिल्म धीमी और बोरिंग लगी, फर्स्ट हाफ को लेकर इतनी शिकायतें आईं कि निर्देशक नाग अश्विन को भी इसके बिल्टअप को लेकर जवाब देना पड़ा। अब बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने भी फिल्म को लेकर सुपरस्टार एक्टर प्रभास को घेरा है।
प्रभास के लिए कहा- तुमने उसको क्या बना दिया यार
अरशद वारसी ने कहा, “प्रभास, मुझे बहुत दुख है कि वो क्यों फिल्म में जोकर लग रहा था, क्यों? मैं उसे मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं मेल गिस्बन जैसा देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा? मुझे नहीं समझ में आता।” अरशद वारसी ने यूट्यूब पर बताया कि कैसे टेक्निकली बहुत एडवांस मूवी होने और अच्छी कमाई करने के यह दर्शकों का प्यार नहीं जीत पाई। मालूम हो कि फिल्म में प्रभास के किरदार को लेकर बहुत से लोगों ने शिकायत की थी कि उनके कैरेक्टर को सही ट्रीटमेंट नहीं मिला।
श्रीकांत और मुंज्या के बारे में क्या बोले अरशद वारसी?
अरशद वारसी ने पिछले दिनों रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ और शरवरी वाघ की फिल्म ‘मुंज्या’ को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया। मुन्ना भाई एमबीबीएस फेम एक्टर ने कहा, “मैंने श्रीकांत देखी और मुझे बहुत पसंद आई। मुझे लगता है राजकुमार राव ने गजब का काम किया है। बहुत बढ़िया काम किया है उसने।” मुंज्या के बारे में अरशद ने कहा कि मैंने उस फिल्म के बारे में बहुत सारी पॉजिटिव चीजें सुनी हैं एक नए लड़के और शरवरी के साथ यह छोटी फिल्म है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved