नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress Leader) पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने रविवार को केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (Modi-led Government at the Center) की आलोचना करते हुए (Criticizing) कहा कि ‘घमंड और अतिशयोक्ति’ (‘Arrogance and Exaggeration’) सत्ताधारी भाजपा नीत सरकार (Ruling BJP-led Government) की पहचान है (Are Hallmarks) ।
चिदंबरम ने एक ट्वीट में लिखा, “सरकार के दावे कि उन्होंने 7 वर्षों में 74 हवाई अड्डे बनाए हैं, खोखले और झूठे हैं। मई 2014 के बाद से केवल 11 नए हवाई अड्डे बनाए गए, जो चालू हैं।”
उन्होंने कहा कि 74 हवाई अड्डों में 9 हेलीकॉप्टर स्टेशन और दो वॉटरड्रोम शामिल हैं, जबकि वॉटरड्रोम उद्घाटन के तुरंत बाद बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा, “74 हवाईअड्डों में से 15 अब उपयोग में नहीं हैं, क्योंकि वहां से कोई उड़ान नहीं है।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा-एनडीए सरकार ने (देश भर में) 479 नए ‘रूट्स’ लॉन्च किए। इनमें से 225 अब परिचालन में नहीं हैं। कांग्रेस नेता ने कहा,“सरकार की प्रत्येक योजना को आंशिक रूप से सच और अधिकतर झूठ के रूप में उजागर किया जा सकता है। शेखी बघारना और अतिशयोक्ति मौजूदा सरकार की पहचान है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved