गुना। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों, इनामी बदमाशों,वारंटियों आदि की धरपकड़ एक अभियान के रूप में की जा रही है। इसी क्रम में एसडीओपी चांचौड़ा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह बघेल एवं उनकी टीम द्वारा वर्ष 2022 में डकैती की योजना बनाने के एक प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक अवैध देशी कट्टा व 02 जिन्दा राउण्ड जप्त किये गये हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् वर्ष दिनांक 27-28 सितंबर 2022 की मध्य रात को मृगवास थाना पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम बटावदा के जंगल में दविश देकर बटावदा बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते हुये 05 हथियारबंद बदमाश जगदीश भील, माखन भील, अनिल उर्फ भूरा भील निवासीगण ग्राम कांकरया थाना मृगवास को गिरफ्तार करने के साथ ही दो किशोर अभिरक्षा में लिये गये थे । इस दौरान 03 बदमाश अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले थे । पुलिस की इस कार्यवाही में गिरफ्तार एवं फरार सभी 08 बदमाशों के विरूद्ध मृगवास थाने में अपराध क्रमांक 275/22 धारा 399, 400, 402 भादवि एवं 25, 27, 25बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था । मृगवास थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों की सघनता से तलाश की गई और दिनांक 28 मार्च 2023 को एक और आरोपी लक्ष्मण सिंह भील निवासी ग्राम कांकरया थाना मृगवास को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved