img-fluid

फर्जी नाम से परीक्षा देने पहुंचा अभियार्थी गिरफ्तार

December 16, 2021

  • माढ़ोताल थाने में दर्ज हुआ धोखाधडी का प्रकरण

जबलपुर। थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डे शर्मा में बीती रात लगभग 9:45 बजे आशीष राय उम्र 31 वर्ष निवासी शांतिनगर गोहलपुर ने लिखित शिकायत की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2020-21 कांस्टेबल जी.डी. की भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन पत्र दिनंाक 17 जुलाई से 31 अगस्त 21 तक आवेदन मांगे गये थे तथा परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 21 से करया गया, जिसके लिये टीसीएस कम्पनी को कान्टैक्ट दिया गया था। परीक्षा जबलपुर में आयोन डिजिटल ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में तीन पालियों में आयोजित हो रही थी। गत दिवस तीसरी पाली में गार्ड ने पाया कि अभ्यर्थी द्वितीय पाली मे परीक्षा देकर पुन: तीसरी पाली में प्रवेश कर अंदर गया।


अभ्यर्थी के दस्तावेज के जांच के दौरान पाया गया कि अभ्यर्थी विवेक राज से दूसरी पाली में परीक्षा में शामिल हुआ जिसमें उसकी जन्मतिथि 1-1-2000 थी और तीसरी पाली के लिये अपना नाम आशुतोष कुमार जिसमें जन्मतिथि 8-1-1995 थी के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहा था परन्तु परीक्षा शुरू होने के पहले ही विवेक राज उर्फ आशुतोष कुमार निवासी ग्राम पोस्ट चौरी, दाउद नगर औरंगाबाद बिहार केा पकड़ लिया गया। पुलिस ने शिकायत पर धारा 419,420 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर आरोपी के विवेक राज उर्फ आशुतोष कुमार केा अभिरक्षा आरोपी के कब्जे से विवेक एवं आशुतोष नाम की 2 अलग अलग मार्कशीट एवं वोटर कार्ड, पेनकार्ड जप्त करते हुये सघन पूछताछ जारी है।

Share:

एक्शन मोड में आईजी जोगा... एक सप्ताह में आईजी ऑफिस से हटाया गया 80 कर्मचारियों का अतिरिक्त बल

Thu Dec 16 , 2021
विधायक विनय सक्सेना ने उठाया था विधानसभा में सवाल जबलपुर। पिछले कुछ दिनों से आईजी ऑफिस में अतिरिक्त बल की चर्चा पूरे पुलिस महकमे में थी। पुलिस कर्मचारियों की पारिवारिक व स्वास्थ्य मजबूरियों का ध्यान रखते हुए बलों को आईजी ऑफिस में अटैच कर दिया जाता था। आईजी उमेश जोगा ने 9 सितंबर को पदभार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved