• img-fluid

    गिरफ्तार IAS अधिकारी संजय पोपली का आरोप, कहा- ‘मेरे बेटे को मारी गई गोली, मैं चश्मदीद गवाह हूं’

  • June 26, 2022

    नई दिल्‍ली । भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संजय पोपली (Sanjay Popli) ने शनिवार को आरोप लगाया कि सतर्कता विभाग (Vigilance Department) ने उनके बेटे की हत्या (Murder) कर दी. वह इस घटना का चश्मदीद गवाह हैं. पोपली ने बताया, “मैं इस घटना का एक चश्मदीद गवाह हूं.” वे (पुलिस अधिकारी) मुझे ले जा रहे हैं… मेरे बेटे को उन्होंने गोली मार दी थी.” आईएएस अधिकारी के बेटे की शनिवार को गोली लगने से मौत हो गई. जहां पुलिस ने कहा कि कार्तिक पोपली की मौत आत्महत्या से हुई है, वहीं उसके परिवार ने दावा किया है कि उसकी हत्या की गई है.

    कार्तिक पोपली की मां ने बताया, “उन्होंने मेरे बच्चे को प्रताड़ित किया और उसे मार डाला. उन्होंने सबूत के लिए मेरी घरेलू सहायिका को प्रताड़ित किया. पूरा विजिलेंस ब्यूरो और डीएसपी मुख्यमंत्री के दबाव में हैं. इस तरह वे लोगों को मार रहे हैं.” यह घटना पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में आईएएस अधिकारी पोपली और उसके साथी को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद की है. संजय पोपली के एक रिश्तेदार अनु प्रीत कुलार ने आरोप लगाया कि “विजिलेंस डिपार्टमेंट के लोगों ने उनकी हत्या कर दी”.


    विजिलेंस वाले बेटे को लेकर ऊपर गए और फिर …
    विजिलेंस टीम ने संजय पोपली से कुछ साइन करने के लिए कहा नहीं तो यह उनके बेटे के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके बेटे को ऊपर ले गए. हम नीचे खड़े थे और कुछ देर बाद हमें गोलियों की आवाज सुनाई दी. विजिलेंस के लोगों ने उसकी हत्या कर दी.” वहीं एसएसपी कुलदीप चहल ने कहा कि लड़के ने कथित तौर पर अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली.

    पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली
    एसएसपी चहल ने कहा, विजिलेंस टीम पूछताछ के लिए आईएएस संजय पोपली के घर पहुंची थी इस दौरान उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी. जब वो लोग ऊपर पहुंचे तो पता चला कि पोपली के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पंजाब के सतर्कता विभाग ने शनिवार को गिरफ्तार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय पोपली के घर से अन्य सामानों के अलावा 12 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया.

    पोपली के घर से 12 किलो सोना बरामद
    सतर्कता विभाग (Vigilance Department) ने बताया, भ्रष्टाचार (Corupption) के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी संजय पोपली (Sanjay Popali) की गिरफ्तारी के चार दिन बाद, सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को स्टोर रूम से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी, चार एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोल्ड फोन और दो सैमसंग स्मार्टवॉच बरामद किए. पोपली का घर चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में है. आईएएस अधिकारी संजय पोपली को 20 जून को नवांशहर में सीवेज पाइपलाइन बिछाने के लिए निविदाओं की मंजूरी के लिए 7 लाख रुपये की रिश्वत के रूप में एक प्रतिशत कमीशन की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसके साथी संदीप वत्स को भी जालंधर से गिरफ्तार किया गया है.

    Share:

    एकनाथ शिंदे का शिवसैनिकों के नाम संदेश, कहा- शिवसेना को MVA अगजर से बचाने कर रहा हूं संघर्ष

    Sun Jun 26 , 2022
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सत्ता संकट में हर पल घटनाक्रम बदल रहा है। अब इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) से बगावत के मास्टरमाइंड एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का बड़ा बयान सामने आया है। शिंदे ने अपने ट्वीट (Tweet) में महा विकास अघाड़ी को अगजर बताया है। उन्होंने शिवसैनिकों के नाम संदेश में कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved