मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Actress Anushka Sharma) की बेटी को धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ़्तार (Arrested for threatening daughter) कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सायबर सेल(Cyber Cell) ने की है. अब आरोपी को पुलिस टीम मुंबई लेकर आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए आरोपी की पहचान रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी (Ramnagesh Srinivas akubathini) के तौर पर हुई है. जिसकी उम्र 23 साल है. आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार (Accused arrested from Hyderabad) किया गया है. वो वहीं का रहनेवाला है. वह पहले फ़ूड डिलीवरी एप(food delivery app) के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करता था. आरोपी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (accused a software engineer) है. उसने आईआईटी हैदराबाद से बीटेक किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved