भोपाल। वन बिहार के पास से स्ट्रीट डॉग को गोद में लेकर बड़े तालाब में फैंकने वाले युवक को श्यामला हिल्स पुलिस ने बीती रात उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया वॉयरल हुए वीडियो के बाद पशु प्रेमियों और एक छात्रा की शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस गिरफ्त में आते ही बदमाश गिड़ गिड़ाने लगा है। पुलिस टीम से बोला की माफ कर दो साहब पता नहीं था, कुत्ते के साथ क्रूरता करना जुर्म है। सिर्फ सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक पाने की लालच में हरकत कर बैठा। हालांकि आरोपी का दावा है कि कुत्ते को बाद में तालाब से भी उसी ने निकाला था।
श्यामला हिल्स पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले तो स्ट्रीट डॉग को गोद में उठाया और उसके बाद उसे पानी में फेंक दिया। उसने इस वीडियो में एक गाना भी एड किया है। यह वीडियो बड़े तालाब में वन विहार के पास रात का होना बताया जा रहा था। थाना प्रभारी तरूण सिंह भाटी ने बताया कि जांच में पता चला था कि आरोपी सलमान पिता मो सगीर (25)कबाडख़ाना का रहने वाला है। देर रात में पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने मजाक में वीडियो बनाया था। उसे तालाब में फेंकने के बाद भी उसे पानी से बाहर भी उसी ने निकाला था। उसने यह वीडियो शनिवार की रात को ही बनाया था और उसने खुद ही सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया था। उसके साथ वीडियो बनाने में कौन लोग शामिल थे, इसको लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved