• img-fluid

    इंदौर को आग लगाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

  • January 30, 2023

    इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में पठान फिल्म (pathan movie) से शुरू हुए विवाद के दौरान एक आरोपी ने शहर को आग के हवाले (set the city on fire) कर देने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है और इस मामले में अन्य आरोपियों की अभी भी तलाश जारी है। आरोपी उवेश उर्फ आवेश पुत्र इस्तियाक अहमद उर्फ गुड्डू निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। उवेश अहमद ने गुरुवार को इंदौर की बड़वाली चौकी में भीड़ इकट्ठा कर ली थी। वह लोगों को भडक़ाकर शहर जलाने की बात कह रहा था। उसकी पहचान वायरल वीडियो से ही की गई। उसी समय कुछ लोगों ने सर तन से जुदा करने के नारे लगाए थे जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को इस मामले में अभी भी अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस ने उवेश के साथी तौसिफ पुत्र अब्दुल रउफ निवासी जूना पीठा को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।


    उवेश लोगों से कह रहा था कि पठान मूवी पर विरोध के दौरान प्रदर्शन करने वाले और धर्म विरोधी नारे लगाने वाले हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों पर शहर के पुलिस अफसरों ने कार्रवाई की बात कही है। वे जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो पहले प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद में चक्काजाम और जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भी पुलिस उन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो इंदौर शहर को आग के हवाले कर दिया जाएगा। उसकी इस बात पर भीड़ भी सहमति दे रही थी। यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिसकी वजह से शहर का महौल बिगड़ रहा था।

    पठान मूवी के विरोध में हिंदूवादी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी समय कुछ लोगों ने धर्म विरोधी नारे लगाए जिसकी शिकायत मुस्लिम समाज ने थाने में की। उसी समय बड़वाली चौकी पर उवेश ने साथियों को इकट्ठा कर इंदौर को आग के हवाले करने की बात कही। वहीं कई अन्य क्षेत्रों में सर तन से जुदा के नारे लगए। इस मामले में पुलिस हिंदूवासी संगठन के 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    Share:

    30 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

    Mon Jan 30 , 2023
    1. अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू दो दिन में 50 अरब डॉलर घटी, टॉप-10 में से भी हो सकते हैं बाहर! हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पोर्ट से लेकर सीमेंट तक के कारोबार (turnover) में मौजूद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। हिंडेनबर्ग ने कहा था कि वह यूएस ट्रेडिड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved