नई दिल्ली । श्रीलंका में पुलिस (Police in Sri Lanka)अपने ही प्रमुख की तलाश(Looking for a Chief) कर रही है जिन्हें भगोड़ा माना(considered a runaway) जा रहा है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता बुद्धिका मनथुंगा (Police spokesperson Buddhika Manathunga)ने गुरुवार को यहां दी। देशबंधु तेन्नाकून सैद्धांतिक रूप से अब भी देश के पुलिस प्रमुख हैं। वह जुलाई 2024 से फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को उनका पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दक्षिणी शहर मतारा की मजिस्ट्रेट अदालत ने पिछले सप्ताह आदेश दिया था कि तेन्नाकून को 30 दिसंबर, 2023 को कोलंबो से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित दक्षिणी रिसॉर्ट शहर वेलिगामा में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया जाए।
महानिरीक्षक के रूप में तेन्नाकून ने अवैध मादक पदार्थों के संबंध में छापेमारी के लिए कोलंबो अपराध प्रभाग (सीसीडी) के अधिकारियों को वेलिगामा स्थित रिसॉर्ट होटल में भेजा था। वेलिगामा पुलिस को हालांकि इस गुप्त अभियान के बारे में पता नहीं था, इसलिए उसने सीसीडी के वाहन पर गोलीबारी कर दी जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई।
मनथुंगा ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत ने फैसला सुनाया है कि यह गुप्त अभियान अवैध था और तेन्नाकून सहित आठ पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उच्चतम न्यायालय द्वारा निलंबित किए गए तेन्नाकून फरार हैं और पिछले सप्ताह से उन स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं जहां उनके छिपे होने की संभावना है।
नवंबर 2023 में तेन्नाकून को पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें शीर्ष अदालत द्वारा हिरासत में एक व्यक्ति को प्रताड़ित करने का दोषी पाए जाने के बावजूद पदोन्नत किया गया था। जुलाई 2024 में तेन्नाकून को न्यायालय द्वारा निलंबित कर दिया गया था तथा उनकी नियुक्ति की वैधता पर सुनवाई का भी आदेश दिया गया था। तेन्नाकून के मामले का नतीजा आने तक पिछले साल नवंबर में एक कार्यवाहक पुलिस प्रमुख की नियुक्ति की गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved