उदयपुर । हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Himachal Pradesh) दिवंगत वीरभद्र सिंह (Late Virbhadra Singh) के परिवार वालों के खिलाफ (Against Family Members) गलती से (By Mistake) गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी हुआ था (Issued), जिसको पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) ने संशोधित कर समन करवा दिया (Revised and Summoned) । कांग्रेस विधायक शिमला राजघराने के सदस्य विक्रमादित्य सिंह, उनकी मां सांसद प्रतिभा सिंह, बहन अपराजिता तथा बहनोई अंगद सिंह के खिलाफ उदयपुर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बुधवार सुबह उनके अधिवक्ता ने जब कोर्ट में उपस्थित होकर जानकारी ली तो पता चला कि ई-पोर्टल चलाने वाले न्यायिक कर्मचारी की गलती से गिरफ्तारी वारंट लिख दिया था जिसको अब संशोधित कर समन करवा दिया है।
ई-पोर्टल पर विधायक विक्रमादित्य सिंह और उनके परिवार वालों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने की सूचना से सियासी हलके में हड़कंप मच गया था। शिमला समेत सभी जगह से यह खबर फ्लैश होने के बाद इस मामले को भी सियासत की नजरों से देखा जाने लगा था। इस मामले में आरोपियों की बुधवार को पेशी थी और उन्हें कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना था। उनक वकील कोर्ट में उपस्थित हुए तो वारंट की हकीकत पता चली। पीठासीन अधिकारी तत्काल वारंट की बजाय समन करवाया। अब अगली पेशी ली जा रही है।
मामले के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना सिंह ने गत 17 अक्टूबर को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट—2 में अपने पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता सिंह तथा बहनोई अंगद सिंह के खिलाफ घरेलु हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत कोर्ट में वाद पेश किया था। बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ किसी तरह कोई मामला किसी भी थाने में दर्ज नहीं है। परिवाद पर सुनवाई लंबित है।
आमेट राजघराने की सुदर्शना से हुई थी विक्रमादित्य सिंह की शादी हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं 33 वर्षीय विक्रमादित्य सिंह। पिछले साल 2021 में उनके पिता की मृत्यु के बाद विक्रमादित्य को बुशहर—शिमला का राजा बना दिया था। वह शिमला ग्रामीण से कांग्रेस से विधायक हैं। उनकी शादी राजसमंद जिले में आमेट रियासत की सुदर्शना सिंह चुण्डावत से 8 मार्च 2019 को जयपुर के कानोतागढ़ पैलेस में हुई थी। सुदर्शना सिंह का परिवार उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में रहता है। इसी के चलते उसने उदयपुर की कोर्ट में घरेलु हिंसा का परिवाद पेश किया था। उसने अदालत को बताया की शादी के कुछ दिन बाद से ही परिवार के लोग उसके साथ शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved