नई दिल्ली। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israel’s Prime Minister Benjamin Netanyahu) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने गुरुवार को नेतन्याहू की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया। युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोपों पर ये आदेश जारी किया गया है। नेतन्याहू के अलावा पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास नेता मोहम्मद दीफ के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। हालांकि रिपोर्टाें के अनुसार, इजराइल ने मोहम्मद दीफ को मार गिराया है।
वारंट के अनुसार, नेतन्याहू और गैलेंट को विदेश यात्रा करने पर गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि अदालत के मुख्य अभियोजक करीम खान ने मई में गिरफ्तारी वारंट का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि नेतन्याहू और गैलेंट पर गाजा में बड़े पैमाने पर भुखमरी पैदा करने का अपराध किया है। यह युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ है।
गुरुवार को अदालत ने ये भी कहा कि यह मानने के लिए उचित आधार मिले हैं कि दीफ मानवता के खिलाफ अपराधों, हत्या, यातना, बलात्कार और बंधक बनाने सहित युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार था। वह 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले का भी जिम्मेदार था। जिसमें 1,200 से अधिक इजरायलियों की मौत हो गई।
इंटरनेशनल कोर्ट में तीन न्यायाधीशों के पैनल ने नेतन्याहू और गैलेंट के लिए वारंट जारी किया। उन्होंने अपने फैसले में लिखा- “ये मानने के लिए पर्याप्त आधार हैं कि दोनों ने जानबूझकर गाजा में नागरिक आबादी को उनके अस्तित्व के लिए जरूरी वस्तुओं से वंचित किया है। जिसमें भोजन, पानी और दवा के साथ चिकित्सा आपूर्ति, ही ईंधन और बिजली शामिल हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved