नई दिल्ली । कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण आईपीएल 2021 (IPL2021) स्थगित होने के बाद अब सभी खिलाड़ी अपने घर पर हैं. वहीं आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी और आईपीएल टीमें कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. सभी अपनी अपनी ओर से कुछ न कुछ मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. अब एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने भी मदद की है. आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के लोगों की मदद के लिए आगे आया है और उसने यहां के लोगों के लिए 450 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स (Oxygen concentrators) की व्यवस्था की है.
चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (सीएसकेसीएल) के निदेशक आर. श्रीनिवासन ने वितरण के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स सौंपे. कोरोना राहत कायों से जुड़े गैर सरकारी संगठन भूमिका ट्रस्ट ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की आपूर्ती की व्यवस्था कराने में सीएसकेसीएल की मदद की है. ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स का पहला कंसाइनमेंट पहुंच चुका है और बाकी के कंसेंट्रेटर्स के अगले सप्ताह पहुंचने की उम्मीद है. सीएसकेसीएल इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की डिलेवरी सरकारी अस्पतालों में तथा ग्रेटर चेन्नई कॉपरेशन द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटरों में करेगा. सीएसके की टीम कोरोना को लेकर ‘मास्क पोडु’ (मास्क पहनो) कैंपेन के जरिए और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैला रही है. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा है कि चेन्नई और तमिलनाडु सीएसके के हर्टबीट है और हम इन्हें यह बताना चाहते हैं कि इस महामारी से लड़ाई में हम सब एक हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल स्थगित होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर लौट गए थे. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा था कि जब उनकी टीम के सभी खिलाड़ी और स्टॉफ मैंबर अपने अपने घर पहुंच जाएंगे, उसके बाद ही वे अपने घर जाएंगे. एमएस धोनी के इस फैसले की काफी तारीफ हुई थी. अब सभी खिलाड़ी घर हैं और एमएस धोनी भी अपने घर पहुंच गए हैं. इससे पहले ये भी खबर आई थी कि जब आईपीएल चल ही रहा था, तब ही एमएस धोनी के परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना की पकड़ में आ गए थे, हालांकि अब सभी ठीक हैं, ऐसा बताया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved