• img-fluid

    अनिश्चितता की स्थिति से निर्दलीयों में जगी आस

  • October 30, 2020

    भोपाल। इस बार उपचुनावों में बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों की मौजूदगी भाजपा-कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। कुल 28 सीटों पर 179 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। यह संख्या पिछले चुनाव म से 20त्न अधिक है। उल्लेखनीय है कि अब तक उपचुनावों से दूर रहने वाले निर्दलीयों की भारी मौजूदगी के पीछे बड़ा कारण सरकार बनाने में अनिश्चितता की स्थिति है। जानकारों का मानना है कि यदि निर्दलीय कुछ सीटें जीत लेते हैं, तो वे सत्ता की चाबी बन सकते हैं। उन्हें सत्ता में जिम्मेदारी भी मिल सकती है। अकेले मेहगांव विधानसभा सीट पर ही 27 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि 2018 में इन 28 सीटों पर 150 निर्दलीय प्रत्याशी थे, जिन्हें एक लाख 96 हजार से अधिक वोट मिले थे। ग्वालियर चंबल अंचल की अन्य जिन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों के मौजूदगी ज्यादा है, उनमें मेहगांव, जौरा, डबरा, भांडेर, अंबाह, दिमनी, मुरैना, गोहद, ग्वालियर पूर्व और बुंदेलखंड की बड़ा मलहरा सीट शामिल है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें यदि उपचुनाव वाली इन सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर आते हैं तो वे सत्ता के भागीदार भी बन सकते हैं।

    Share:

    शिवराज, सिंधिया, तोमर, उमा भारती व वीडी शर्मा जुटे रोड शो में

    Fri Oct 30 , 2020
    उपचुनाव प्रचार के आखिरी चरण में नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत भोपाल। उपचुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। चुनावी सभाओं के बाद अब भाजपा के प्रमुख नेता रोड शो कर प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved