जयपुर । रजिस्ट्रार सहकारिता (Registrar Cooperative) मेघराज सिंह रतनू (Meghraj Singh Ratnu) ने कहा कि विश्व भर में (All Over the World) लगभग एक अरब व्यक्ति (Around One Billion People) सहकारिता से जुडे हुए है (Are Associated with Cooperatives) । इस प्रकार देखे तो हर छठा व्यक्ति किसी न किसी रूप में सहकारिता से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता हर वर्ग के समाजिक स्वावलम्बन एवं आर्थिक उन्नयन का आधार है।
रतनू ने 101वें अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर कहा कि सहकारिता की इस व्यापक पहुंच को उसकी शक्ति बनाकर विश्व की संरचनात्मक व्यवस्था को एक बार पुनः दुरूस्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता की भावना एक सबके लिए-सब एक के लिए के साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्धि को उन्नत किया जाए। उन्होंने कहा कि सहकारिता के द्वारा सतत् विकास में बेहतर योगदान दिया जा सकता है।
अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर राइसेम परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना एवं प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा के संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले रजिस्ट्रार एवं विभागीय अधिकारियों ने परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर सहकारिता, राईसेम एवं अन्य सहकारी संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved