• img-fluid

    154 के करीब 1 लाख रुपए से अधिक के बकायदार

  • September 24, 2024

    • अक्टूबर माह भारी पड़ेगा बिजली बिल के बड़े बकायादारों पर
    • 15 दिन का दिया है नोटिस-फिर होगी बैंक का खाता सीज करने और कुर्की की कार्रवाई

    उज्जैन। बिजली का उपयोग करके कई सालों से बिजली के बिल नहीं भरने वाले बड़े बकायादारों के लिए अक्टूबर माह भारी पडऩे वाला है, क्योंकि अगले महीने विद्युत मंडल उनके बैंक खाता सीज करेगा और कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।


    बिजली का उपयोग करके लाखों रुपए बकाया कई उपभोक्ताओं ने कर रखे हैं, ऐसे उपभोक्ताओं को विद्युत मंडल ने दो नोटिस देने के बाद आखिरी का तीसरा नोटिस भी दे दिया है, इसमें 15 दिन का समय दिया गया है। विद्युत मंडल के उज्जैन शहर में एक लाख रुपए से अधिक के करीब 154 बड़े बकायदार हैं। इन सभी से करीब ढाई करोड़ रुपए की राशि विद्युत मंडल को लेना है लेकिन यह उपभोक्ता जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में विद्युत मंडल ने विद्युत मंडल के प्रावधानों के अनुसार इन सभी उपभोक्ताओं को दो नोटिस दिए थे लेकिन इन दो नोटिस का जवाब उपभोक्ताओं ने नहीं दिया है, अब अंतिम नोटिस सितंबर माह में जारी किया गया है जिसका जवाब 30 सितंबर तक इन सभी उपभोक्ताओं को देना है, यदि इस अवधि में उपभोक्ताओं ने जवाब नहीं दिए और राशि जमा नहीं की तो अक्टूबर माह में इन सब के बैंक खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री सतीश कुमरावत ने बताया सभी बड़े बकायदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। 1 अक्टूबर के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    कल शाम हुई तेज बारिश ने कृषि मंडी को जलमग्न कर दिया

    Tue Sep 24 , 2024
    लाखों का प्याज लहसुन खराब हुआ… पानी की निकासी नहीं होने के कारण दो से तीन फीट तक पानी भरा बाहर रखी हजारों बोरियाँ पानी में डूब गईं-यह कैसी व्यवस्था है मंडी में उज्जैन। कृषि उपज मंडी में कल लाखों रुपए का आलू प्याज खराब हो गया तथा बारिश के पानी में आलू प्याज की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved