नई दिल्ली। आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) को लेकर केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया है। सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (NIC) ने उद्योग और शैक्षणिक क्षेत्र के वॉलनटिअर्स के सहयोग से आरोग्य सेतु ऐप तैयार की है। इससे पहले खबर थी कि ऐप के डिवलेपमेंट को लेकर जानकारी न होने पर सीआईसी ने तमाम चीफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
CIC ने नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) को फटकार लगाते हुए कहा था कि वह यह स्पष्ट करने पर विफल रहने कि आरोग्य सेतु ऐप का विकास किया है, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी (Ministry of Electronics and IT ) मंत्रालय, एनआईसी तथा राष्ट्रीय ई-अधिशासन प्रभाग (NEGD) के मुख्य लोक सूचना अधिकारियों (CPIO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके बाद Ministry of Electronics and IT का यह बयान आया है।
मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘यह स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि आरोग्य सेतु ऐप का विकास एनआईसी ने उद्योग और शैक्षणिक क्षेत्र के स्वयंसेवी लोगों के सहयोग से किया है। इस ऐप का विकास बेहद पारदर्शी तरीके से किया गया है।’ खबरों के अनुसार सीआईसी ने एनआईसी से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उसके पास इस बात की जानकारी क्यों नहीं है कि ऐप का विकास किसने किया है, जबकि वेबसाइट पर बताया गया है कि इस मंच का डिजाइन, विकास एनआईसी के माध्यम से हुआ है।
सीआईसी के आदेश के अनुसार Ministry of Electronics and IT , NEGD और NIC के CPIO को 24 नंवबर, 2020 को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। Ministry of Electronics and IT ने कहा कि वह इस आदेश के अनुपालन के लिए उचित कदम उठा रहा है। मेइटी ने कहा आरोग्य सेतु ऐप और देश में COVID 19 के प्रसार को नियंत्रित करने में उसकी भूमिका को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
दरअसल सौरव दास नाम के एक शख्स ने चीफ इन्फॉर्मेशन कमिशन में शिकायत दर्ज कराई थी। दास ने दावा किया है कि उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप को बनाने वाले के बारे में जानकारी के लिए एनआईसी, नैशनल ई-गवर्नेंस डिविजन और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संपर्क किया था। किसी रेस्ट्रॉन्ट, सिनेमा हॉल्स, मेट्रो स्टेशन जैसी जगहों पर जाने के लिए मोबाइल में इस ऐप का डाउनलोड होना जरूरी है।
बता दें कि कोविड-19 के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आरोग्य सेतु ऐप को बढ़ावा दिया गया है। आरोग्य सेतु ऐप की अहमियत का अंदाजा इसी से बात से लगाया जा सकता है कि हवाई यात्राओं से लेकर मेट्रो और ट्रेनों में सफर से पहले इसे डाउनलोड करना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार लोगों से ऐप को डाउनलोड करने की अपील कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved