नई दिल्ली (New Delhi)। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक, अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) को बताया कि वह पर्यावरणविद् और टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी (RK Pachauri) द्वारा दायर अदालती मामले की अवमानना में बिना शर्त माफी मांगेंगे। यह याचिका दाखिल करने के समय, गोस्वामी टाइम्स नाउ के संपादक थे और रॉय एनडीटीवी के कार्यकारी सह-अध्यक्ष थे।
जानकारी के लिए बता दें कि गोस्वामी के खिलाफ यह केस 2016 में किया गया था। अदालत के फैसले के बावजूद पचौरी के खिलाफ मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर यह केस दर्ज कराया गया था। अर्नब रिपब्लिक मीडिया के एमडी और एडिटर इन चीफ हैं।
Will Tender Unconditional Apology In Contempt Case Filed By Former TERI Chief R.K. Pachauri: Arnab Goswami To Delhi High Court @nupur_0111 #ArnabGoswami #Apology https://t.co/5uuCubaaHY
— Live Law (@LiveLawIndia) April 19, 2023
लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अप्रैल को वरिष्ठ पत्रकार की ओर से पेश वकील मलविका त्रिवेदी ने जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की अदालत में कहा कि वह अपने मुवक्किल की ओर से बिना शर्त माफी मांगते हुए हलफनामा एक सप्ताह के अंदर दायर करेंगी। गोस्वामी के अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था। पचौरी, जिनकी वर्ष 2020 में मृत्यु हो गई थी, ने यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि उनके खिलाफ चल रही एक जांच प्रक्रिया की रिपोर्टिंग में मीडिया हाउस अदालत के दो आदेशों की अवमानना कर रहे हैं।
याचिका में दलील दी गई कि मीडिया घरानों को आरोपों के संबंध में किसी भी समाचार रिपोर्ट या लेख या राय को प्रकाशित करने से पूरी तरह से रोक दिया गया था। गोस्वामी उस वक्त टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ थे। इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved